धनबाद, 5 सितंबर 2025 — कोयला नगरी धनबाद एक बार फिर खदान दुर्घटना से दहल उठा है। बीसीसीएल एरिया-4 के अंतर्गत अंगारपथरा ओपी क्षेत्र में आउटसोर्सिंग से संचालित ओपनकास्ट परियोजना में शुक्रवार को उस समय बड़ा हादसा हो गया जब अचानक ओबी (ओवर बर्डन) खिसकने से एक सर्विस वैन 400 फीट गहरी खाई में जा गिरी। बताया जा रहा है कि वैन में चार से पांच मजदूर सवार थे। खदान का वह हिस्सा पानी से भरा हुआ था, जिससे सभी के डूबने और हताहत होने की आशंका जताई जा रही है।
घटनास्थल पर बचाव अभियान
हादसे की खबर मिलते ही बीसीसीएल प्रबंधन, कतरास थाना, अंगारपथरा और रामकनाली ओपी की टीमें मौके पर पहुँच गईं। रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए सुरक्षा विभाग, जेसीबी और विशेष रस्सी दल को लगाया गया है। खाई बेहद खतरनाक होने के कारण बचावकर्मियों को ऊपर से रस्सी के जरिए नीचे उतारा गया।
स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि दो मजदूरों को गंभीर हालत में बाहर निकालकर एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया है, जबकि बाकी की तलाश अब भी जारी है।
नियमों की अनदेखी का आरोप
हादसे के बाद इलाके में गुस्सा साफ झलक रहा है। यूनियन नेताओं ने प्रबंधन पर डीजीएमएस (डायरेक्टरेट जनरल ऑफ माइंस सेफ्टी) के नियमों की अनदेखी करने का आरोप लगाया है। उनके मुताबिक सही तरीके से ट्रेंच कटिंग (ढलान बनाना) नहीं की गई थी, जिसकी वजह से मिट्टी और पत्थर खिसककर यह भयावह स्थिति उत्पन्न हुई।
यही नहीं, आसपास की बस्ती में भू-धंसान की घटनाएं भी देखने को मिलीं। कई घर जमींदोज हो गए हैं और लोग खुलेआम खनन कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।
बीसीसीएल अधिकारियों की चुप्पी
मीडिया द्वारा सवाल पूछे जाने पर भी मौके पर मौजूद बीसीसीएल अधिकारी स्पष्ट जानकारी देने से बचते रहे। उन्होंने यही कहा कि मुआयना और तकनीकी जांच के बाद ही वास्तविक कारण बताए जा सकेंगे। इस रवैये से मजदूर परिवारों और स्थानीय ग्रामीणों का आक्रोश और बढ़ गया है।
कोयला खदानों में सुरक्षा पर बड़ा सवाल
धनबाद में खदान हादसे कोई नई बात नहीं है। पिछले दो दशकों में यहां कई बड़े हादसे हो चुके हैं, जिनमें सैकड़ों मजदूरों की जान जा चुकी है। इसके बावजूद आज भी सुरक्षा मानकों की अनदेखी और जल्दबाजी में काम पूरे करने की प्रवृत्ति मजदूरों की जान पर भारी पड़ रही है। यह हादसा एक बार फिर कोयला क्षेत्र में सुरक्षा-व्यवस्था की पोल खोलता है।








