360 पाउच देशी शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

डाला सोनभद्र।नशे के विरुद्ध पुलिस द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियान का असर नगर क्षेत्र में देखने को मिल रहा हैं।पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के कुशल निर्देशन में पुलिस द्वारा नशे के अवैध कारोबारियों पर की जा रही कार्यवाही से नगर क्षेत्र में सकारात्मक माहौल बना हुआ हैं।
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार अभियुक्त बिंदु अग्रहरी पुत्र मन्नू अग्रहरी निवासी सेमिया घोरिया थाना जुगैल जनपद सोनभद्र उम्र करीब 22 वर्ष के कब्जे से 360 पाउच देशी शराब कुल 72 लीटर बरामद किया गया है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में चौकी प्रभारी डाला आशीष पटेल,हेड कांस्टेबल मनोज कुमार,कांस्टेबल मुकेश कुमार मौजूद रहे। चौकी प्रभारी डाला आशीष पटेल ने बताया कि अभियुक्त के पास से 360 पाउच देशी शराब कुल 72 लीटर शराब बरामद किया गया है।बरामदगी के आधार पर थाने पर मुकदमा अपराध संख्या 89/2025 अंतर्गत धारा 60/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version