Plane Crash – जमीन से टकराया विमान, 18 लोगों की दर्दनाक मौत

By: शुलेखा साहू

On: Wednesday, July 24, 2024 10:17 AM

Plane Crash - जमीन से टकराया विमान, 18 लोगों की दर्दनाक मौत
Google News
Follow Us

Plane Crash – त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट में बुधवार को एक हादसा हो गया, इसमें एक विमान क्रैश हो गया जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई । फिलहाल एक पायलट को रेस्क्यू किया गया है वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि विमान टेक ऑफ के बाद जमीन पर फिसला और देखते ही देखते उसमें आग लग गई।

स्थानीय लोगों ने मीडिया को बताया कि प्लेन रनवे के दक्षिणी छोर से टेक ऑफ कर रहा था इस दौरान जहाज अचानक पलटा और झटका खाने के बाद अचानक जमीन से टकरा गया जमीन से टकराते ही प्लेन में आग लग गई इसके बाद 18 लोगों की मौत हो गई है तो वहीं एक पायलट का रेस्क्यू किया गया।

Plane Crash – इस पूरे हादसे के बाद पूरे एयरपोर्ट में धुएं का गुब्बर छा गया फिलहाल घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और फायर फाइटर मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया, शुरुआती जानकारी के अनुसार विमान में गलत मोड़ ले लिया था विमान को उड़ान भरने के बाद बाई और मुड़ना था और वह दाएं ओर मुड़ गया जिसके कारण 1 मिनट के अंदर ही विमान क्रैश हो गया।

 

Plane Crash - जमीन से टकराया विमान, 18 लोगों की दर्दनाक मौत

Plane Crash – जमीन से टकराया विमान, 18 लोगों की दर्दनाक मौत

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment