नकली पुलिसकर्मी को असली पुलिस ने किया गिरफ्तार

By: शुलेखा साहू

On: Monday, August 4, 2025 10:02 AM

नकली पुलिसकर्मी को असली पुलिस ने किया गिरफ्तार
Google News
Follow Us

चन्दौली रामनगर किले के पास पुलिस ने शनिवार की शाम एक फर्जी सिपाही को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी सकलडीहा कोतवाली के भोजापुर गांव का रहने वाला सिद्धार्थ सिंह है।

वह महिला मित्र को खुश करने के लिए फर्जी पुलिस बनकर घूम रहा था। उसके पास से पुलिस का फर्जी आईडी कार्ड और नियुक्ति पत्र भी बरामद हुआ है। पुलिस उससे पूछताछ में जुटी रही।

परिजनों को भी थाने बुलाया। एसीपी कोतवाली प्रज्ञा पाठक शनिवार की शाम पुलिसकर्मियों के साथ गश्त कर रही थी। उसी दौरान रामनगर किले के पास पुलिस की वर्दी में एक युवक दिखा।

उसकी हरकतें संदिग्ध प्रतीत होने पर रोककर पूछताछ की असली पुलिस को देख फर्जी पुलिस बने सिद्धार्थ सिंह के पसीने छूटने लगे। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसकी महिला मित्र को पुलिस वाले बहुत पसंद है।

इसलिए उसे खुश करने के लिए अर्दली बाजार से वर्दी सिलवाई और पहन लिया। वर्दी में अपनी फोटो प्रेमिका को भेजता था।

एसओ रामनगर ने बताया कि युवक ने अपनी मां को भी बताया था कि उसका चयन पुलिस में हुआ है। वह लंका के नासिरपुर में किराये का कमरा लेकर रहता था। स्कॉलरशिप के 10हजार रुपये सैलरी बताकर घर भेज देता था। पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी रही।

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment