चन्दौली रामनगर किले के पास पुलिस ने शनिवार की शाम एक फर्जी सिपाही को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी सकलडीहा कोतवाली के भोजापुर गांव का रहने वाला सिद्धार्थ सिंह है।
वह महिला मित्र को खुश करने के लिए फर्जी पुलिस बनकर घूम रहा था। उसके पास से पुलिस का फर्जी आईडी कार्ड और नियुक्ति पत्र भी बरामद हुआ है। पुलिस उससे पूछताछ में जुटी रही।
परिजनों को भी थाने बुलाया। एसीपी कोतवाली प्रज्ञा पाठक शनिवार की शाम पुलिसकर्मियों के साथ गश्त कर रही थी। उसी दौरान रामनगर किले के पास पुलिस की वर्दी में एक युवक दिखा।
उसकी हरकतें संदिग्ध प्रतीत होने पर रोककर पूछताछ की असली पुलिस को देख फर्जी पुलिस बने सिद्धार्थ सिंह के पसीने छूटने लगे। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसकी महिला मित्र को पुलिस वाले बहुत पसंद है।
इसलिए उसे खुश करने के लिए अर्दली बाजार से वर्दी सिलवाई और पहन लिया। वर्दी में अपनी फोटो प्रेमिका को भेजता था।
एसओ रामनगर ने बताया कि युवक ने अपनी मां को भी बताया था कि उसका चयन पुलिस में हुआ है। वह लंका के नासिरपुर में किराये का कमरा लेकर रहता था। स्कॉलरशिप के 10हजार रुपये सैलरी बताकर घर भेज देता था। पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी रही।







