REWA NEWS – घर में शौचालय न होने के कारण मायके चली गयी पत्नी

By: शुलेखा साहू

On: Wednesday, June 12, 2024 2:09 AM

REWA NEWS - घर में शौचालय न होने के कारण मायके चली गयी पत्नी
Google News
Follow Us

REWA NEWS –  मध्य प्रदेश के रीवा जिले में एक महिला ने शौचालय न होने की वजह से अपने पति से नाराज होकरससुराल छोड़ दिया. पति के मुताबिक, मायके जाने से पहले पत्नी ने मोबाइल पर टॉयलेट एक प्रेम कथा फिल्म देखी। इसके बाद उन्होंने शौचालय बनाने पर जोर दिया. पति ने उसे यह कहते हुए कुछ दिन इंतजार करने को कहा कि वह आर्थिक रूप से यह खर्च वहन नहीं कर सकता, लेकिन उसने इनकार कर दिया।

REWA NEWS –  मध्य प्रदेश के रीवा जिले में एक महिला अपने पति से घर में शौचालय न होने से नाराज होकर अपने मायके चली गई. पति ने उसे समझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन उसने साफ कह दिया कि जब तक घर में शौचालय नहीं बन जाता, वह नहीं आएगी। पति के मुताबिक, मायके जाने से पहले पत्नी ने मोबाइल पर ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ फिल्म देखी। इसके बाद उन्होंने शौचालय बनाने पर जोर दिया.

REWA NEWS –  पति ने आर्थिक रूप से सक्षम न होने का हवाला देकर कुछ दिन इंतजार करने को कहा, लेकिन वह नहीं मानी।मामला चाकघट थाना क्षेत्र के आमन गांव का है। यहां रहने वाले प्रदीप मिश्रा का विवाह पास के ही एक गांव की रोशनी से चार साल पहले हुआ था।

REWA NEWS –  पत्नी के मायके जाने के बाद परेशान प्रदीप ने पत्नी को अपने घर वापस बुलाने के लिए सोमवार को चाकघाट थाने पहुंचकर पुलिस से गुहार लगाई। उसका कहना है कि वह इंदौर में 10 हजार रुपये प्रतिमाह की प्राइवेट नौकरी करते हैं। इतने पैसों में अभी घर खर्च के साथ शौचालय बनवाना मुश्किल है। यह बात वह पत्नी को समझा चुके हैं, लेकिन वह मान नहीं रहीं। फिर भी उनकी कोशिश होगी कि जल्द से जल्द अपने घर में शौचालय का निर्माण करा दें।

थाना प्रभारी संजीव शर्मा ने बताया कि उन्होंने युवक से कहा कि यह पुलिस के हस्तक्षेप का मामला नहीं है, इसलिए वह ससुराल जाकर अपनी पत्नी को मना ले.

REWA NEWS - घर में शौचालय न होने के कारण मायके चली गयी पत्नी
REWA NEWS – घर में शौचालय न होने के कारण मायके चली गयी पत्नी

दमदार बैटरी बैकअप के साथ टेक वर्ल्ड मे धूम मचा रहा Realme C63, कीमत बेहद कम

Panchayat Season 3 का इंतजार हुआ ख़त्म, इस दिन हो रही रिलीज़

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment