मंद-मंद मुस्कुरा रही थी साली, कर रही थी शरारत, पलक झपकते ही जीजा ने कर दिया ऐसा काम, हो गए वायरल

By: शुलेखा साहू

On: Friday, March 28, 2025 11:00 AM

मंद-मंद मुस्कुरा रही थी साली, कर रही थी शरारत, पलक झपकते ही जीजा ने कर दिया ऐसा काम, हो गए वायरल
Google News
Follow Us

पटना:  जीजा-साली का रिश्ता बेहद मजेदार और सम्मानजनक होता है। दोनों रिश्तों में हंसी-मजाक आम बात है। देवर-भाभी के रिश्ते में हमेशा हंसी-मजाक चलता रहता है। लेकिन, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे ननद और भाभी के इस वीडियो को देखने के बाद आप भी यही कहेंगे कि शायद भाभी ने अपनी भाभी के साथ कुछ ज्यादा ही मस्ती कर ली। इधर, नटखट भाभी अपने देवर से शरारतें करती रही। फिर जीजाजी ने भी अपनी तेजी दिखाई। पलक झपकते ही उसने कुछ ऐसा कर दिया जिसके लिए लोग उसका मजाक उड़ा रहे हैं।

हिंदू धर्म में शादी से लेकर विदाई तक और उसके बाद भी कई सारी परंपराओं और रस्मों को निभाने का रिवाज हैं. इसमें कुछ रस्मों में तो जमकर हंसी-ठिठोली भी होती है. खासकर उत्तर भारत के राज्यों में दुल्हन की विदाई से पहले दूल्हे की जमकर खुशामद की जाती है. शादी के बाद विदाई से पहले सुबह दुल्हन के घर वाले दूल्हे को खिचड़ी खिलाने से लेकर तोहफा देने तक की रस्म अदा करते है. ऐसे में कई जगहों पर शादी में आए दूल्हे को मीठा खिलाने का खेल भी खेला जाता है.

मंद-मंद मुस्कुरा रही थी साली, कर रही थी शरारत, पलक झपकते ही जीजा ने कर दिया ऐसा काम, हो गए वायरल
मंद-मंद मुस्कुरा रही थी साली, कर रही थी शरारत, पलक झपकते ही जीजा ने कर दिया ऐसा काम, हो गए वायरल

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment