Dhruv Rathee : तो क्या यूट्यूबर ध्रुव राठी जायेंगे जेल, जानें क्या है पूरा मामला?

By: शुलेखा साहू

On: Thursday, July 25, 2024 5:17 AM

Dhruv Rathee : तो क्या यूट्यूबर ध्रुव राठी जायेंगे जेल, जानें क्या है पूरा मामला?
Google News
Follow Us

Dhruv Rathee : दिल्ली की एक अदालत ने लोकप्रिय यूट्यूबर ध्रुव राठी को समन जारी किया है। मानहानि के मामले में ध्रुव राठी को ये समन भेजा गया है. दरअसल, बीजेपी नेता सुरेश करमशी नखुआ ने आरोप लगाया है कि ध्रुव राठी ने अपनी एक वीडियो में उन्हें “हिंसक और गालीबाज ट्रोल” कहा था।

दिल्ली की एक अदालत ने भाजपा नेता सुरेश नखुआ द्वारा दायर मानहानि मामले में यूट्यूबर ध्रुव राठी को समन जारी किया है। दरअसल, बीजेपी नेता सुरेश करमशी नखुआ ने अपनी याचिका में आरोप लगाया है कि राठी ने अपने वीडियो में उन्हें ‘हिंसक और गालीबाज ट्रोल’ कहकर उनका अपमान किया है. बार एंड बेंच की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली की साकेत कोर्ट ने 29 जुलाई को राठी को समन जारी किया है. इस मामले की सुनवाई जिला जज गुंजन गुप्ता ने की. अब इस मामले की अगली सुनवाई 6 अगस्त को होने वाली है. कोर्ट ने अपने निर्देश में कहा कि ध्रुव राठी को समन स्पीड पोस्ट, कूरियर और इलेक्ट्रॉनिक मोड से भी भेजा जाना चाहिए। बता दें कि कोर्ट में नखुआ की ओर से वकील राघव अवस्थी और मुकेश शर्मा केस लड़ रहे थे.

Dhruv Rathee : क्या है मामला?

दरअसल, ध्रुव राठी ने 7 जुलाई 2024 को यूट्यूब पर एक वीडियो पोस्ट किया था. इसी वीडियो का टाइटल था, “माई रिप्लाई टू गोदी यूट्यूबर्स, एल्विश यादव, ध्रुव राठी।” नखुआ ने ध्रुव राठी के इस वीडियो पर आपत्ति जताई और कहा कि ध्रुव राठी के आरोपों के कारण उन्हें (नखुआ) लोगों की निंदा का सामना करना पड़ रहा है. नखुआ ने कहा, वीडियो में लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद और बेबुनियाद हैं। ये आरोप दुर्भावना से लगाए गए हैं. याचिका में नखुआ के वकील ने कहा कि इससे न सिर्फ याचिकाकर्ता के चरित्र पर संदेह होता है बल्कि समाज में उसका सम्मान भी कम होता है.

Dhruv Rathee :  ‘राठी के दावे निराधार’

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीजेपी नेता सुरेश नखुआ ने आरोप लगाया है कि ध्रुव राठी ने एक वीडियो में बेबुनियाद और बेबुनियाद दावे किए हैं. ये आरोप बेबुनियाद हैं, लेकिन इससे उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंच रहा है.’ इसके जरिए राठी ने अपनी मेहनत की कमाई को समाज में बर्बाद करने की कोशिश की है. इसने लोगों के बीच संदेह और अविश्वास के बीज बोए हैं, जिसके दूरगामी परिणाम हो सकते हैं। इस तरह के झूठे आरोपों के परिणाम कई गुना होते हैं, जो वीडियो के दायरे से कहीं आगे तक पहुंचते हैं और व्यक्तिगत और व्यावसायिक दोनों क्षेत्रों को प्रभावित करते हैं।

Dhruv Rathee :  ध्रुव राठी के खिलाफ याचिका

याचिका में कहा गया है कि ध्रुव राठी के वीडियो के नतीजे दूर तक जा सकते हैं. इससे लोगों का उन पर (नाखुया पर) भरोसा कम हो सकता है.’ केस दायर करते समय उन्होंने कहा था कि वीडियो ने उनके (नखुआ के) व्यक्तिगत और व्यावसायिक दोनों क्षेत्रों पर अपूरणीय प्रभाव डाला है। इसका प्रभाव कभी भी पूरी तरह ख़त्म नहीं होगा. आपको बता दें कि एल्विस यादव आए दिन ध्रुव राठी को लेकर वीडियो बनाते हैं. ऐसे में ध्रुव राठी ने भी वीडियो के जरिए एल्विश यादव को जवाब दिया. हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब ध्रुव राठी को लेकर विवाद हुआ है. इससे पहले भी ध्रुव राठी कई बार विवादित वीडियो बना चुके हैं.

 

Dhruv Rathee : तो क्या यूट्यूबर ध्रुव राठी जायेंगे जेल, जानें क्या है पूरा मामला?
Dhruv Rathee : तो क्या यूट्यूबर ध्रुव राठी जायेंगे जेल, जानें क्या है पूरा मामला?

Plane Crash – जमीन से टकराया विमान, 18 लोगों की दर्दनाक मौत

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment