पाकिस्तान सेना पर आत्मघाती हमला, 90 सैनिकों की मौत

By: शुलेखा साहू

On: Sunday, March 16, 2025 5:37 PM

पाकिस्तान सेना पर आत्मघाती हमला, 90 सैनिकों की मौत
Google News
Follow Us

पाकिस्तान के बलोचिस्तान से एक और बड़ी खबर सामने आ रही है कि 90 आर्मी जवान मारे गए हैं. यह दावा बलोच लिब्रेशन आर्मी (BLA) ने किया है. ये वही BLA है जिसने पिछले दिनों एक ट्रेन का अपहरण कर लिया था. दावा है कि BLA ने यह धमाका कार को बस से टक्कर मारकर किया है.

90 सैनिकों को मारने का दावा

बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी के प्रवक्ता जीयांद बलूच ने कहा कि एक आत्मघाती हमलावर ने एक बस को निशाना बनाया और उसके बाद दूसरी बस पर गोलीबारी की। काफिले में आठ बसें थीं, जिनमें से एक आत्मघाती हमले में पूरी तरह नष्ट हो गई। प्रवक्ता ने आगे कहा कि हमले के तुरंत बाद बीएलए के फतह दस्ते ने बस को पूरी तरह से घेर लिया और उसमें मौजूद सभी सैनिकों को मार डाला। बीएलए ने दावा किया कि पूरी कार्रवाई में कुल 90 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए।

बलूच विद्रोहियों ने पांच दिन पहले ही हाईजैक की थी ट्रेन

बलूच लिबरेशन आर्मी ने 5 दिन पहले पाकिस्तान पर अब तक का सबसे बड़ा हमला करते हुए ट्रेन को ही हाईजैक कर लिया था। बीएलए इस हमले में दावा किया था कि इस ट्रेन में मौजूद 214 पाकिस्तानी सैनिकों को उसने मार डाला।

IED से लदे हुए वाहन ने सैन्य बस को मारी टक्कर

हमला क्वेटा से दूर नोशकी में हमला हुआ। हमले के बाद सेना ने इलाके में हेलीकॉप्टर और ड्रोन तैनात कर दिए हैं। बता दें कि काफिला शनिवार को ताफ्तान जा रहा था। काफिले में सेना की सात बसें और दो अन्य वाहन थे। आईईडी (IED) से लदे हुए वाहन के काफिले की एक बस से टक्कर हो गई। यह आत्मघाती हमला था। बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुग्ती ने हमले की निंदा की है।

पाकिस्तान सेना पर आत्मघाती हमला, 90 सैनिकों की मौत
पाकिस्तान सेना पर आत्मघाती हमला, 90 सैनिकों की मौत

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment