देश में तैयार हुआ मलेरिया का पहला स्वदेशी टीका

By: शुलेखा साहू

On: Monday, July 21, 2025 7:03 AM

देश में तैयार हुआ मलेरिया का पहला स्वदेशी टीका
Google News
Follow Us

भारत में जल्द ही मलेरिया रोग खत्म हो सकेगा। भारतीय वैज्ञानिकों ने मलेरिया के खिलाफ पहला स्वदेशी टीका तैयार कर लिया है। यह टीका एक दशक से ज्यादा समय तक मलेरिया से सुरक्षा प्रदान कर सकेगा।

टीके के उत्पादन के लिए भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) ने निजी कंपनियों के साथ समझौते की तैयारी शुरू कर दी है। आइसीएमआर के मुताबिक मलेरिया के नए टीके को फिलहाल एडफाल्सीवैक्स नाम दिया है, जो मलेरिया परजीवी प्लास्मोडियम फाल्सीपेरम के खिलाफ पूरी तरह असरदार है।

इसे आइसीएमआर और भुवनेश्वर स्थित क्षेत्रीय चिकित्सा अनुसंधान केंद्र (आरएमआरसी) के शोधकर्ताओं ने मिलकर तैयार किया है। आरएमआरसी के वैज्ञानिक डॉ. सुशील सिंह ने कहा कि नया टीका मानव संक्रमण को रोक सकता है। एडफाल्सीवैक्स में पीएफएस-230 और पीएफएस48/45 प्रोटीन का एक मिश्रण है।

यह संक्रमण रोकने वाले मजबूत एंटीबॉडी बनाता है। इस टीके से मलेरिया के खिलाफ लड़ाई को और मजबूती मिलने की उम्मीद है। एडफाल्सीवैक्स की फार्मास्युटिकल स्टेबिलिटी बेहद खास है। यह फॉर्मूला कमरे के तापमान पर नौ माह से ज्यादा समय तक प्रभावी रहता है, जिससे महंगी कोल्ड चेन लॉजिस्टिक्स की जरूरत खत्म हो जाती है।

देश में तैयार हुआ मलेरिया का पहला स्वदेशी टीका
देश में तैयारदेश में तैयार हुआ मलेरिया का पहला स्वदेशी टीका हुआ मलेरिया का पहला स्वदेशी टीका

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment