मऊगंज के बाद नागपुर में हुई हिंसा, 34 पुलिसकर्मी घायल

By: शुलेखा साहू

On: Wednesday, March 19, 2025 8:21 AM

Violence broke out in Nagpur after Mauganj, 34 policemen injured
Google News
Follow Us

औरंगजेब का पुतला जलाने को लेकर भड़की हिंसा के बाद मंगलवार को नागपुर के 11 इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया। वहीं हिंसा को लेकर 51 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 5 एफआईआर दर्ज की गई हैं। हिंसा में 34 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। इनमें 3 डीसीपी हैं।

मंगलवार को लगभग आधा शहर बंद रहा। उत्पातियों की दूसरे दिन मंगलवार को भी धर- पकड़ जारी रही। इस बीच, नागपुर की घटना की गूंज विधानसभा में भी सुनाई दी। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है। मालूम हो कि सोमवार की रात साढ़े 7 बजे के करीब मध्य नागपुर में हिंसा भड़क गई और पुलिस पर पथराव किया गया।

हिंसा इस अफवाह के बाद फैली कि औरंगजेब की कन हटाने के लिए एक दक्षिणपंथी संगठन द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन के दौरान एक समुदाय के धार्मिक ग्रंथ को जला दिया गया। अनियंत्रित भीड़ ने कई वाहनों को जला दिया। इस बीच, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने दावा किया कि हिंसा पूर्व नियोजित थी। फडणवीस ने कहा कि फिल्म ‘छावा’ से लोगों की भावनाएं उमड़ी हैं, जिसमें संभाजी महाराज के खिलाफ औरंगजेब द्वारा किए गए क्रूर अत्याचारों को दर्शाया गया। फिलहाल स्थिति अभी भी थोड़ी तनावपूर्ण है।

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment