Sawan 2025 : कब से शुरू हो रहा सावन 2025, जानिए सोमवार व्रत और खास योग की तिथियां

By: शुलेखा साहू

On: Friday, July 11, 2025 8:57 AM

Sawan 2025 : When is Sawan 2025 starting
Google News
Follow Us

Sawan 2025 :  हिंदू धर्म में सावन के महीने का विशेष महत्व है। आषाढ़ मास की पूर्णिमा तिथि के समापन के साथ ही श्रावण मास की शुरुआत हो जाएगी।

इसके साथ ही इस माह में भगवान शिव की विशेष पूजा के साथ व्रत रखने का नियम है। भगवान शिव का यह सबसे प्रिय महीना है।

इस महीने में भगवान शिव का जलाभिषेक करने से लेकर कावड़ यात्रा करने तक, सब कुछ शुभ माना जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सावन के महीने में भगवान शिव की पूजा करने से कई गुना अधिक शुभ फल प्राप्त होता है और सभी प्रकार के दुख-दर्दों से मुक्ति मिलती है।

इस वर्ष श्रावण मास की प्रतिपदा तिथि दो दिन होने के कारण इस बात को लेकर असमंजस की स्थिति है कि सावन का महीना किस दिन से शुरू हो रहा है। आइए जानते हैं सावन का महीना कब से शुरू हो रहा है। इसके साथ ही जानें धार्मिक महत्व… भगवान शिव का यह सबसे प्रिय महीना है। इस पूरे महीने में भगवान शिव पर जल चढ़ाने से लेकर कावड़ यात्रा तक, सब कुछ शुभ माना जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सावन के महीने में भगवान शिव की पूजा करने से कई गुना अधिक शुभ फल मिलता है और सभी प्रकार के कष्टों और दुखों से मुक्ति मिलती है।

इस साल श्रावण मास की प्रतिपदा तिथि दो दिन होने के कारण असमंजस की स्थिति बनी हुई है कि आखिर किस दिन से सावन माह आरंभ हो रहा है। आइए जानते हैं कब से कब तक है सावन माह। इसके साथ ही जानें धार्मिक महत्व…

Sawan 2025 : When is Sawan 2025 starting
Sawan 2025 : When is Sawan 2025 starting

सावन 2025 की तिथि (Sawan 2025 Date and Time)

द्रिक पंचांग के अनुसार, आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा 11 जुलाई को तड़के 2 बजकर 6 मिनट तक है। ऐसे में श्रावण मास के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तड़के 2 बजकर 6 मिनट से आरंभ हो रही है। ऐसे में सावन मास 11 जुलाई से आरंभ हो रहा है।

कब से कब तक सावन माह 2025?

बता दें कि श्रावण मास के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि के साथ श्रावण माह आरंभ होगा, जो पूर्णिमा तिथि को समाप्त होगा। ऐसे में सावन 11 जुलाई से लेकर 9 अगस्त 2025 तक रहेगा।

Sawan 2025 : When is Sawan 2025 starting
Sawan 2025 : When is Sawan 2025 starting

कब-कब है सावन सोमवार 2025 (Sawan Somwar 2025 Dates)

14 जुलाई- पहला सोमवार व्रत

21 जुलाई – दूसरा सोमवार व्रत

28 जुलाई- तीसरा सोमवार व्रत

04 अगस्त- चौथा सोमवार व्रत

कब-कब है मंगला गौरी व्रत 2025 (Mangla Gauri Vrat 2025 Dates)

15 जुलाई- सावन का पहला मंगला गौरी व्रत

22 जुलाई- सावन का दूसरा मंगला गौरी व्रत

29 जुलाई – सावन का तीसरा मंगला गौरी व्रत

05 अगस्त -सावन का तीसरा मंगला गौरी व्रत

कब है सावन शिवरात्रि 2025? (Sawan Shivratri 2025)

हिंदू पंचांग के अनुसार, श्रावण मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि 23 जुलाई 2025 को सुबह 04 बजकर 39 मिनट पर आरंभ होगी, जो 24 जुलाई 2025 को सुबह 02 बजकर 28 मिनट पर होगा। सावन शिवरात्रि के दिन निशिता काल यानी अर्ध्यरात्रि को पूजा करना शुभ माना जाता है। इसलिए सावन शिवरात्रि का पर्व 23 जुलाई 2025, बुधवार मनाया जाएगा।

Sawan 2025 : When is Sawan 2025 starting
Sawan 2025 : When is Sawan 2025 starting

SINGRAULI – नए साल का जश्न मानाने घर से निकले थे 04 दोस्त, सेफ्टी टैंक में मिला एक साथ 04 शव

अपने आस पास के खबरों के लिए क्लीक करें

फैशन डिजाइनिंग के लिए क्लीक करें

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment