कौन होगा दिल्ली का अगला सीएम

By: शुलेखा साहू

On: Tuesday, February 18, 2025 8:22 PM

कौन होगा दिल्ली का अगला सीएम
Google News
Follow Us

दिल्ली में अगला मुख्यमंत्री कौन होगा करीब 20 घंटे बाद यह पहेली सुलझ जाएगी लेकिन रेस में कौन आगे हैं यह हम आपको बताएंगे और दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के लिए नए सीएम के नाम पर मोहर भी लग जाएगी लेकिन नाम के ऐलान से पहले सियासी संग्राम लगातार जारी है आम आदमी पार्टी कह रही है कि बारात तैयार है मंडप भी तैयार हो गया है लेकिन दूल्हा कौन है इसका अब तक कोई अता पता नहीं है।

कांग्रेस कह रही है कि नाम में देरी का करना तानाशाही है लेकिन इसी बीच एक जोरदार सियासी एक्शन हुआ है दिल्ली में बीजेपी के एक तेज थरार विधायक ने आरोप लगा दिया है कि पूर्व डिप्टी सीएम मनीष ने अपना कैंप ऑफिस खाली करने से पहले वहां के पंखे एयर कंडीशन और फर्नीचर की चोरी की है.

याद कीजिए कि ऐसा ही आरोप यूपी में अखिलेश यादव पे भी लगा था और हाल ही में बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल को डिजिटल लुटेरा भी कहा था क्योंकि आरोप है कि केजरीवाल ने दिल्ली सीएमओ के सोसल हैंडल को अपना पर्सनल अकाउंट बना लिया था.

लेकिन सबसे बड़ा सवाल दिल्ली में सीएम चेहरे को लेकर है, तो क्या बीजेपी दिल्ली की जनता को कोई बड़ा सरप्राइज देने वाली है.

दिल्ली में 27 साल का सत्ता वाला सूखा समाप्त करने के बाद बीजेपी भव्य शपथ ग्रहण की तैयारी में जुट गई 20 तारीख यानी गुरुवार को सुबह 11 बजे शपथ ग्रहण होगा लेकिन विपक्ष इस पर सियासत वाला ग्रहण लगाने की जी तोड़ कोशिश कर रहा है,

हालाकि नई सरकार बनने से पहले ही दिल्ली में जोरदार एक्शन शुरू हो गया यमुना की सफाई का ट्रेलर दिखना शुरू हो गया और गंगा आरती की तरह यमुना आरती भी शुरू हो गई, मां यमुना हम सबके लिए एक आस्था का बिंदु है मां यमुना में आरती शुरू हुई है और मां यमुना जी की सफाई भी शुरू हो गई है.

हालांकि उद्धव ठाकरे गुट के बड़े नेता आदित्य ठाकरे कह रहे हैं कि दिल्ली के एलजी ने भेदभाव किया जिससे जनता का नुकसान हुआ यमुना की सफाई आम आदमी पार्टी सरकार के दौरान शुरू होनी चाहिए थी इस बीच बीजेपी विधायक रविंद्र सिंह नेगी ने आरोप लगा दिया है कि आम आदमी पार्टी से पटपड़गंज के पूर्व विधायक मनीष सिसोदिया ने विधानसभा कैंप कार्यालय से एसी टीवी टेबल कुर्सी और पंखे जैसे सामान चुरा लिए.

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment