Navratri Saree Designs : इस नवरात्रि बेस्ट ट्रेडिशनल लुक पाने के लिए पहने ये ऑउटफिट

Navratri Saree Designs : नवरात्रि उत्सव के दौरान 9 दिनों तक माता रानी की विशेष पूजा की जाती है। माता रानी का यह त्यौहार देशभर में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। लेकिन अगर इस नवरात्रि आपको ऑफिस से छुट्टी नहीं मिल रही है
Navratri Saree Designs : तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि आज हम आपके नवरात्रि उत्सव को खास बनाने का प्लान लेकर आए हैं. सजना-संवरना महिलाओं की जिंदगी का अहम हिस्सा है।
उन्हें बस सजने-संवरने का मौका चाहिए, इसलिए इस नवरात्रि आप इन पारंपरिक परिधानों को अपना सकती हैं।
Navratri Saree Designs : प्रिंटेड लाल साड़ी
आप भी तमन्ना की इस सिंपल लाल साड़ी को नवरात्रि के मौके पर ऑफिस में कैरी कर सकती हैं। इस साड़ी के साथ तमन्ना ने हॉल्टर नेक ब्लाउज (neck blouse) पहना है, जो उन्हें क्लासी लुक दे रहा है। आजकल इस तरह की साड़ी काफी ट्रेंड में है।
Navratri Saree Designs : खूबसूरत नीली पैच वर्क साड़ी लुक
आप भी नवरात्रि के दौरान ऑफिस के लिए कुछ ऐसा ही स्टाइल (style) चुन सकती हैं। इस साड़ी में गोल्डन टोन डिटेलिंग और पैच वर्क है, जो साड़ी को बेहद खूबसूरत बना रहा है।
Navratri Saree Designs : तमन्ना भाटिया का कांजीवरम साड़ी लुक
लाइट पैरट ग्रीन और पर्पल कॉम्बिनेशन (purple combination) वाली एक्ट्रेस की कांजीवरम साड़ी का लुक भी आपको खूबसूरत लगेगा। अगर आप साड़ी को ऑफिस ले जा रही हैं तो उसके साथ हल्का मेकअप लुक आज़माएं।
