Neon colors outfit : यूनिक और स्टाइलिश दिखने के लिए नियॉन कलर्स ट्रेडिशनल कपड़े ट्राई करें

Neon colors outfit : आजकल मार्केट में आपको तरह-तरह के ड्रेस डिजाइन और पैटर्न मिल जाएंगे। वहीं अगर लेटेस्ट फैशन ट्रेंड (fashion trends ) की बात करें तो नियॉन कलर्स काफी चलन में हैं। इसके अलावा इसे काफी अच्छे से सजाया भी जा रहा है.
देखने में यह कलर काफी बोल्ड और यूनिक (Unique ) लगता है। वहीं अगर आप इस कलर की ड्रेस को किसी फंक्शन के लिए पहनना चाहती हैं तो इस लेख के अंत तक हम आपको नियॉन कलर की ड्रेस के कुछ लेटेस्ट डिजाइन (Design ) दिखाएंगे और उनसे जुड़े कुछ स्टाइलिंग टिप्स भी आपको बताएंगे। , जो निम्नलिखित द्वारा देखा जाएगा। बहुत ही उल्लेखनीय
Neon colors outfit : नियॉन ग्रीन लहंगा
इस लहंगे को डिजाइनर गोपी वैद ने डिजाइन ( Design ) किया है, लेकिन इसी तरह के लहंगे आपको 3000 से 5000 रुपए के आसपास आसानी से बाजार में मिल जाएंगे।
Neon colors outfit : नियॉन नारंगी अनारकली सूट
आपको बता दें कि डे टाइम फंक्शन के लिए आप इस तरह की ड्रेस ट्राई कर सकती हैं। इस अनारकली सूट को डिजाइनर देवनागरी सितारा कलेक्शन (collection ) ने डिजाइन किया है, लेकिन आप चाहें तो इसे लोकल टेलर की मदद से रीक्रिएट कर सकती हैं। अगर ड्रेस का रंग लाउड है, तो आपको अपने मेकअप (Makeup ) के लिए सूक्ष्म रंगों का चयन करना चाहिए।
Neon colors outfit : नियॉन ग्रीन साड़ी
Neon colors outfit : देखने में यह साड़ी बेहद खूबसूरत और कूल लगती है। इस साड़ी को डिजाइनर राजी रमणिक ने डिजाइन (Design ) किया है। इस तरह की साड़ी के साथ आप हैवी सिल्वर ज्वैलरी कैरी कर सकती हैं।
