Net blouse design : अगर आप नेट की ब्लाउज डिज़ाइन सिलवा रही है तो रखे इन बातो का ध्यान

Net blouse design : साड़ी में ब्लाउज की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होती है। साड़ी आप जैसे चाहें पहनें, लेकिन आपको मनचाहा लुक तभी मिलेगा जब आपका ब्लाउज ( Blouse ) अच्छी तरह से सिला हुआ या सिला हुआ हो। आजकल महिलाएं अपने लुक को सबसे अलग और खूबसूरत दिखाने के लिए साड़ी के साथ तरह-तरह के ब्लाउज डिजाइन ( Design ) ट्राई करती हैं।
यूं तो महिलाएं ब्लाउज के हर ट्रेंड को फॉलो करने में आगे हैं, लेकिन ब्लाउज सिलवाते समय कुछ बुनियादी बातों का ध्यान नहीं रखती हैं, जिसके कारण उनके ब्लाउज ( Blouse ) की फिटिंग ठीक से नहीं हो पाती है। साथ ही उनकी साड़ी का लुक भी खराब कर दिया है। तो आइए जानते हैं टिप्स
Net blouse design : नेकलाइन
नेट वाले ब्लाउज की नेकलाइन का चुनाव बहुत सावधानी से करना चाहिए। इसे आपके चेहरे के आकार के अनुसार चुना जाना चाहिए। नेकलाइन ( neckline ) आपके लुक पर काफी ध्यान खींचती है। अगर आपका चेहरा गोल है तो बोट नेक लाइन आप पर खूब जंचेगी और अगर आपका चेहरा चौकोर है तो वी शेप नेक लाइन आप पर जंचेगी। साथ ही आप स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं।
Net blouse design : डीपनेश
अगर आप डीप नेक डिजाइन (Design ) पसंद करती हैं तो याद रखें कि फ्रंट नेक की डेप्थ बहुत ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
Net blouse design : फिटिंग
ब्लाउज की फिटिंग सबसे ज्यादा जरूरी होती है इसलिए ब्लाउज को हमेशा किसी एक्सपर्ट टेलर से ही सिलवाएं। तुम भी जाकर खुद नाप लो, नाप के लिए अपना पिछला ब्लाउज मत देना। इससे आपकी फिटिंग (fitting ) गलत हो सकती है। इसके अलावा ब्लाउज के अंदर इतना स्कोप रखने को कहें, वजन बढ़ने पर आप उस ब्लाउज को फिर से उतार सकती हैं।
Net blouse design : आस्तीन
Net blouse design : यदि आपके कंधे चौड़े हैं, तो आपको क्रॉप्ड स्लीव ब्लाउज़ नहीं पहनने चाहिए। इससे आपके हाथ मोटे दिखेंगे। स्लिम लोगों पर कटी हुई स्लीव्स अच्छी लगती हैं। इसके बजाय आप फुल स्लीव (full sleeve ) ब्लाउज, कोहनी तक स्लीव्स वाला ब्लाउज पहन सकती हैं। इसे स्टाइलिश बनाने के लिए आप इसमें फ्रिल्स, लेस, जिप और टैसल शामिल कर सकती हैं।
