Net blouse designs : नेट के ये ब्लाउज डिज़ाइन आपके सिम्पल साड़ी को स्टाइलिश बनाएगी

Net blouse designs : नेट ब्लाउज का डिजाइन बहुत ही खूबसूरत लगता है। बाजार में आपको तरह-तरह के नेट ब्लाउज डिजाइन मिल जाएंगे। लेकिन आज हम आपके लिए सबसे मशहूर नेट ब्लाउज़ डिज़ाइन लेकर आए हैं। दीपिका से लेकर प्रियंका तक आप इन सभी अभिनेत्रियों (actresses ) से नेट ब्लाउज़ डिज़ाइन की प्रेरणा ले सकती हैं। साथ ही, आप उनके आउटफिट को फिर से बना सकते हैं।
Net blouse designs : पोंचो स्टाइल नेट ब्लाउज़ डिज़ाइन
बॉलीवुड की लोकप्रिय अभिनेत्री दीपिका पादुकोण सोशल मीडिया ( social media ) पर काफी सक्रिय रहती हैं। वह आए दिन अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं। इसके अलावा उन्हें कई बार साड़ी पहने भी देखा जा चुका है। इस तस्वीर में दीपिका पादुकोण ने न्यूड कलर की साड़ी के साथ पोंचो स्टाइल नेट ब्लाउज कैरी किया हुआ है।
इस साड़ी में वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं। पोंचो स्टाइल नेट ब्लाउज़ ( blouse ) का फैशन चलन में है। तो अगर आप नेट ब्लाउज में कुछ यूनिकनेस ऐड करना चाहती हैं तो आप भी दीपिका की तरह इस तरह के नेट ब्लाउज को सिंपल साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं। इस नेट ब्लाउज़ डिज़ाइन (Design ) को जो चीज़ और खूबसूरत बनाती है, वह है इसके बॉर्डर पर सुनहरे फूल। पोंचो स्टाइल नेट ब्लाउज़ को आप प्लेन साड़ी के साथ किसी भी मौके पर पहन सकती हैं।
Net blouse designs : बोट नेक नेट ब्लाउज़ डिज़ाइन
बोट नेक नेट ब्लाउज़ डिज़ाइन साड़ियों के साथ बहुत अच्छा लगता है। साथ ही यह कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होता है। इस लुक के लिए आप इलियाना डिक्रूज से इंस्पिरेशन (inspiration ) ले सकती हैं। इलियाना ने पर्पल साड़ी के साथ शीयर फैब्रिक बोट नेक ब्लाउज पहना है, जिस पर स्टोन्स का काम किया गया है। किसी भी शादी समारोह में बोट नेक ब्लाउज भी कैरी किया जा सकता है। साथ ही आप इस तरह के नेट ब्लाउज को अपने वॉर्डरोब में जरूर शामिल करें।
Net blouse designs : हाई नेक नेट ब्लाउज़ डिज़ाइन
प्रियंका चोपड़ा अपने फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं। वेस्टर्न (western ) से लेकर ट्रेडिशनल हर लुक में वह ग्लैमरस लगती हैं। नेट ब्लाउज़ डिज़ाइन के लिए आप प्रियंका चोपड़ा से भी प्रेरणा ले सकती हैं। इस तस्वीर में प्रियंका चोपड़ा ने ब्लैक बॉर्डर एंब्रॉयडरी के साथ प्लीटेड नेकलाइन वाला हाई नेक नेट ब्लाउज पहना है।
इस तरह के नेट वाले ब्लाउज भी बहुत अच्छे लगते हैं। प्लेन साड़ी के साथ आप हाई नेक (high neck ) नेट ब्लाउज पहन सकती हैं। इसके अलावा आपको सिंपल मेकअप लुक रखना होगा। साथ ही अब आप हाई नेक ब्लाउज को अपने वॉर्डरोब का हिस्सा जरूर बनाएं।
Net blouse designs : शीयर योक नेट ब्लाउज़ डिज़ाइन
Net blouse designs : कंगना रनौत अपनी दमदार एक्टिंग के साथ-साथ अपने स्टाइल के लिए भी मशहूर हैं. वह ज्यादातर साड़ी पहने ही नजर आती हैं। साथ ही वह ट्रेडिशनल लुक (traditional look ) के लिए निशाना साध रही हैं। आप भी उनसे नेट ब्लाउज़ डिज़ाइन की प्रेरणा ले सकती हैं।
इस तस्वीर में कंगना रनौत ने फाल्गुनी और शेन पीकॉक की मिडनाइट (midnight ) ब्लू साड़ी पहनी है। इस साड़ी में वह अपना फैशन सेंस बखूबी दिखा रही हैं। उसने इसे सही रेट्रो हेयर, डेवी मेकअप और साधारण स्टड की एक जोड़ी के साथ पूरा किया। आप भी कंगना के इस लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं।
