Net saree design : नेट की ये साड़ी डिज़ाइन इस वेडिंग सीजन में आपको अट्रैक्टिव लुक देगी

Net saree design : स्टाइलिश और अप टू डेट दिखना किसे अच्छा नहीं लगता। इस वजह से हम हर दिन अपने रूप-रंग में अलग-अलग बदलाव देखते हैं। जहां हम और आप सभी को साड़ी पहनना बहुत पसंद है। आपको बता दें कि इन दिनों नेट फैब्रिक (fabric ) से बनी साड़ियां काफी चलन में हैं।
इसलिए आज हम आपको नेट पर मौजूद कुछ लेटेस्ट साड़ी डिजाइन ( Design ) दिखाने जा रहे हैं। साथ ही उन्हें इससे जुड़े स्टाइलिंग टिप्स भी बताएं, जिससे आप खूबसूरत दिखेंगी।
Net saree design : फुल वर्क नेट साड़ी
देखने में इस तरह की साड़ी बहुत क्लासी लुक देती है। इस तरह की साड़ी के साथ डायमंड (Diamond ) या स्टोन वर्क वाली ज्वैलरी ले जाने को कहें। ऐसी साड़ी आपको लगभग 2000 से 7000 रुपये में आसानी से मिल सकती है।
Net saree design : फ्रिल नेट साड़ी
इन दिनों फ्रिल डिजाइन काफी चलन में हैं। बता दें कि इस तरह की साड़ी आपको करीब 2000 रुपये में आसानी से मिल सकती है। आप इस तरह की साड़ी के साथ पोल्की ज्वैलरी या अनकट स्टोन ( Stone )ज्वैलरी पहन सकती हैं। मेकअप के लिए बेस को ग्लॉसी रखें और न्यूड लिपस्टिक से लुक को पूरा करें.
Net saree design : फ्लोरल डिजाइन नेट साड़ी
Net saree design : अगर आप नेट की साड़ी को यूनिक लुक ( unique look ) देना चाहती हैं तो फ्लोरल साड़ी को चुन सकती हैं। बता दें कि इस तरह की साड़ी आपको करीब 3000 रुपये में आसानी से मिल सकती है। इस तरह की साड़ी के साथ अपने होठों के लिए डार्क कलर का चुनाव करें। साथ ही जूलरी के लिए कुंदन वर्क वाला चोकर सेट कैरी करें। वहीं आप चाहें तो सिर्फ हैवी ईयरिंग्स ( Earrings ) भी पहन सकती हैं।
