New Earrings Designs : चौकोर चेहरे के लिए नए झुमके के यूनिक डिज़ाइन को देखे

New Earrings Designs : हम सभी स्टाइलिश (stylish) दिखना चाहते हैं और इसके लिए हम रोज नए-नए स्टाइल (new style) के कपड़े, ज्वैलरी और एक्सेसरीज (Jewelery & Accessories) खरीदते हैं।
वहीं अगर लेटेस्ट डिजाइन (latest design) की बात करें तो आजकल इंटरनेट पर आपको कई तरह के पैटर्न देखने को मिल जाते हैं,
लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपको अपने चेहरे के अनुसार ज्वेलरी खरीदनी चाहिए ताकि चुना हुआ पैटर्न और डिजाइन (deign) आसानी से आपके चेहरे पर सूट कर सके।
आकार वहीं कई बार हम और आप अपने लिए सही तरह के ईयरिंग्स (earrings) का चुनाव नहीं कर पाते हैं और भ्रमित होकर कुछ खरीद लेते हैं।
New Earrings Designs : गोल झुमके
ऐसे झुमके आपको 50 से 100 रुपए के आसपास आसानी से मिल जाएंगे। इसमें आपको मोतियों से लेकर स्टोन तक की अलग-अलग वैरायटी आसानी से मिल सकती है।
आप इस तरह के ईयरिंग्स को खासतौर पर वेस्टर्न वियर (western wear) और हर रोज के लिए स्टाइल कर सकती हैं।
New Earrings Designs : कुंदन कान की बाली
इस तरह के कुंदन ईयरिंग डिजाइन (kundan earrings design) चुनते समय ध्यान रखें कि आप ऊपर से चौड़े डिजाइन वाले ईयररिंग्स चुन सकती हैं। इसी तरह के झुमके आपको 200 से 300 रुपए में आसानी से मिल जाएंगे।
New Earrings Designs : ओवल ड्रॉप कान की बाली
इस तरह के मैचिंग ईयररिंग्स आपको 100 रुपये से लेकर 400 रुपये के आसपास आसानी से मिल जाएंगे। आपको बता दें
कि इन ईयरिंग्स को आप साड़ी से लेकर सूट किसी के भी साथ स्टाइल (style) कर सकती हैं। इसके अलावा इस तरह के ईयररिंग्स आपके चेहरे को भी काफी अच्छे से डिफाइन करेंगे।
