New Grand Vitara शानदार फीचर्स के साथ आएगी, जो महिंद्रा बोलेरो को पीछे छोड़ देगी

New Grand Vitara : ऑटो 7-सीटर महिंद्रा बोलेरो देश में 7-सीटर एसयूवी सेगमेंट(SUV segment) में काफी लोकप्रिय है। लेकिन अब इसे कड़ी टक्कर देने के लिए मारुति सुजुकी अपनी लोकप्रिय एसयूवी मारुति (SUV Maruti)ग्रैंड विटारा को 7-सीटर अवतार में पेश करने जा रही है। कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी एक 7-सीटर एसयूवी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जो ग्रैंड विटारा प्लेटफॉर्म पर बनेगी।
आपको बता दें कि कंपनी ने हाल ही में अपनी नई एसयूवी मारुति ग्रैंड विटारा को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था और लोगों ने इसे खूब पसंद किया था। ऐसे में इस कार को मिल रहे अच्छे रिस्पॉन्स (response)को देखते हुए कंपनी इसे 7-सीटर अवतार में भी पेश करने की योजना बना रही है। कई रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी अपनी नई 7-सीटर एसयूवी को 2025 तक पेश कर सकती है।
New Grand Vitara : मारुति ग्रैंड विटारा 7-सीटर अनुमानित कीमत
वहीं, इसका निर्माण हरियाणा के नए खरखौदा प्लांट में निर्मित बताया जा रहा है। वहीं, कंपनी इसकी कीमतें 10.45 लाख रुपये से 19.49 लाख रुपये के बीच रख सकती है। कंपनी ने इसका कोडनेम Y17 रखा है। कंपनी इस 7-सीटर एसयूवी को ग्लोबल सी प्लेटफॉर्म पर बनाएगी।
New Grand Vitara : मारुति ग्रैंड विटारा 7-सीटर संभावित निर्दिष्टीकरण
कंपनी इस नई एसयूवी के व्हीलबेस को मौजूदा ग्रैंड विटारा से ज्यादा लंबा रखेगी। ताकि आपको इसमें ज्यादा केबिन स्पेस मिले और ज्यादा लोग इसमें बैठ सकें। यह कंपनी की थ्री-रो एसयूवी होने वाली है। वहीं इसके डिजाइन में भी कुछ बदलाव किए जाएंगे।
माना जा रहा है कि कंपनी अपनी नई एसयूवी में मौजूदा ग्रैंड विटारा वाला ही इंजन देगी। हम आपको बताते हैं कि अब बाजार में उपलब्ध ग्रैंड विटारा में काफी पावरफुल इंजन है। बाजार में लॉन्च के बाद इसका मुकाबला टाटा सफारी, महिंद्रा एक्सयूवी700 से होगा।
