
भोपाल। जबलपुर से भोपाल पहुंची लोकायुक्त टीम ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के प्रभारी कार्यपालन यंत्री ऋषभ कुमार जैन को एक लाख का चेक व दो लाख रुपए नकद की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन के बाहर की गई। सिवनी जिला अस्पताल में भवन मरम्मत का कार्य करने वाले जबलपुर के ठेकेदार चंद्रभान से बिल भुगतान के एवज में जैन ने तीन लाख की रिश्वत मांगी थी।
डीएसपी दिलीप झरवड़े ने बताया कि चंद्रभान विश्वकर्मा ठेकेदार हैं। उन्होंने जिला अस्पताल सिवनी में सुधारात्मक निर्माण कार्य (सिविल और इलेक्ट्रिकल) का ठेका लिया था। 44 लाख के निर्माण कार्य के बदले उन्हें विभाग द्वारा 35 लाख का भुगतान किया जा चुका था। अंतिम बिल भुगतान के लिए उनसे तीन लाख रुपए रिश्वत की मांग की थी।