तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए राज्य में जारी रहेगा रात का कर्फ्यू

कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए राज्य सरकार चौकन्नी हो गई है और कोरोना कर्फ्यू के समय जारी गाइड लाइन के जरिये प्रदेश में 10 अगस्त तक सख्ती बढ़ा दी है। गृह विभाग ने 10 अगस्त तक गाइड लाइन का कड़ाई से पालन करने के निर्देश शनिवार को जारी कर दिए हैं। इस दौरान रात 11 से सुबह 6 बजे तक भोपाल समेत प्रदेश के सभी शहरी क्षेत्रों में कर्फ्यू रहेगा। हालांकि सरकार ने दो दिन पहले ही कलेक्टरों से रात का कर्फ्यू समाप्त करने को लेकर राय मांगी है। केरल में लगातार चौथे दिन 20 हजार से ज्यादा मामले सामने आने हैं और पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र में भी कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। जिन्हें देखते हुए सरकार ने 31 जुलाई तक लागू की गई गाइड लाइन की सख्ती आगे बढ़ाई है। वहीं सरकार ने सभी कलेक्टरों को सतर्क रहने के निर्देश भी दिए हैं। सभी कलेक्टरों को निर्देश दिए हैं कि आदेश का कड़ाई से पालन कराएं। नाइट कर्फ्यू की अवधि बढ़ाने के साथ ही सरकार ने धार्मिक स्थलों, जिम, सिनेमाघर आदि में लोगों की संख्या सीमित रखी है। इंदौर में भी पिछले एक सप्ताह से कोरोना के 5-7 केस रोजाना सामने आने लगे हैं, जिसके चलते प्रशासन और सरकार की चिंताएं बढ़ गई हैं।