Nita Ambani : 40 लाख रुपये की है नीता अंबानी की ‘वेडिंग पट्टू’ साड़ी, जानिए खासियत

Nita Ambani : देश के सबसे अमीर शख्स और सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी (Businessman Mukesh Ambani) की पत्नी नीता अंबानी अपने स्टाइलिश (stylish) अंदाज और खूबसूरती को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं। नीता को महंगी चीजों (expensive things) का भी काफी शौक है। वैसे तो वह वेस्टर्न और एथनिक (western and ethnic) दोनों तरह के आउटफिट पहनती हैं,
नीता अंबानी (Nita Ambani) की ‘वेडिंग पट्टू’ साड़ी में (Wedding Pattu’ Saree) क्या है खास? तुम भी जानते हो लेकिन ज्यादातर लोग नीता को साड़ी और लहंगे में देखना पसंद करते हैं।
नीता के पास कई डिजाइनर साड़ियां और लहंगे भी हैं। नीता की सभी ड्रेसेस के दाम भी आसमान छू चुके हैं। लेकिन नीता अंबानी के पास एक साड़ी है जो तब से चर्चा का विषय बनी हुई है
जब से उन्होंने इसे अपने बेटे आकाश अंबानी के प्री-वेडिंग फंक्शन (pre wedding function) में पहना था। दरअसल इस साड़ी की कीमत 40 लाख बताई जा रही है। यह साड़ी बेहद खूबसूरत है
और इस खास मौके के लिए नीता अंबानी (Nita Ambani) ने डिजाइन की है। नीता अंबानी की इस साड़ी को फैशन की भाषा में ‘वेडिंग पट्टू’ कहा जाता है। यह एक पारंपरिक दक्षिण भारतीय साड़ी है।
तमिल संस्कृति में केवल विवाहित महिलाएं ही इस साड़ी को पहन सकती हैं। तमिल इसे बहुत शुभ मानते हैं। आइए आपको ‘वेडिंग पट्टू’ साड़ियों और नीता अंबानी (Nita Ambani) साड़ियों के बारे में कुछ रोचक तथ्य बताते हैं।
Nita Ambani : नीता अंबानी की डिजाइनर साड़ियों की विशेषताएं
नीता अंबानी के पास कई खूबसूरत और डिजाइनर साड़ियां (designer sarees) हैं लेकिन उनके साड़ी कलेक्शन की यह साड़ी खास है। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है
कि इसमें सोने के धागों से कढ़ाई की जाती है। इतना ही नहीं यहां सोने के अलावा पन्ना, माणिक्य, पुखराज, मोती, बिल्ली की आंख, मूंगा जैसे बेशकीमती रत्न भी हैं।
नीता अंबानी के बैग कलेक्शन में शामिल हैं ये 7 महंगे बैग, कीमत सुनकर चौंक जाएंगे आप साथ ही इस साड़ी की एक और बड़ी खासियत यह है
कि इसमें प्रसिद्ध चित्रकार राजा रवि वर्मा के चित्रों की प्रतिकृति की झलक है। दरअसल, नीता अंबानी की इस साड़ी का ब्लाउज राजस्थान के श्रीनाथ मंदिर में भगवान श्रीनाथ की तस्वीर के साथ बनाया गया है।
इस पेंटिंग की वजह से साड़ी की खूबसूरती और भी बढ़ गई है। नाथ के ये 5 लेटेस्ट डिजाइन नीता अंबानी के ज्वैलरी कलेक्शन में हैं
आपको बता दें कि नीता अंबानी की इस साड़ी को सिल्क डायरेक्ट शिवलिंगम (Direct Shivalingam) ने चेन्नई में डिजाइन किया है। विशेष रूप से, शिवलिंगम ने पहले ही एक ‘वेडिंग पट्टू’ साड़ी डिजाइन की है
जिसे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी शामिल किया गया है। फिलहाल नीता अंबानी की साड़ी को तैयार होने में 1 साल से ज्यादा का समय लगता है
और इस साड़ी को कांजीवरम इंडस्ट्री (Kanjeevaram Industries) की 36 महिला विशेषज्ञों ने बनाया है। इस साड़ी का वजन 8 किलो है। नीता अंबानी के ज्वेलरी कलेक्शन में हैं ये 5 खूबसूरत झुमके
Nita Ambani : राजा रवि वर्मा की प्रसिद्ध पेंटिंग ‘गैलेक्सी ऑफ म्यूजिशियन’ थीम वाली साड़ी।
नीता अंबानी की ‘वेडिंग पट्टू’ साड़ी डिजाइन (Wedding Pattu’ Saree Design) करने वाले शिवलिंगम पहले भी ‘वेडिंग पट्टू’ साड़ी डिजाइन कर चुके हैं।
फैशनलेडी वेबसाइट के मुताबिक 5 जनवरी 2008 को इस साड़ी को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी शामिल किया गया था।
इस साड़ी की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इस साड़ी में राजा रवि वर्मा की 11 तस्वीरें हैं। इस साड़ी के पल्लू पर राजा रवि वर्मा की सबसे मशहूर और खूबसूरत पेंटिंग ‘गैलेक्सी ऑफ म्यूजिशियन’ को दर्शाया गया है।
ये पेंटिंग्स साड़ी (paintings saree) की खूबसूरती बढ़ाने के साथ-साथ उसे यूनिक भी बनाती हैं। नीता अंबानी के इन 3 लुक्स से जानिए पार्टी मेकअप टिप्स
इस साड़ी को ‘द चेन्नई सिल्क’ के डायरेक्टर शिवलिंगम (Director Shivalingam) ने डिजाइन किया है। 4760 कारीगरों ने मिलकर साड़ियां बनाईं।
59 ग्राम सोना, 3 कैरेट हीरा, 120 मिलीग्राम प्लैटिनम, (mg platinum) 5 ग्राम चांदी, 2 कैरेट रूबी, 55 प्रतिशत पन्ना, 3 प्रतिशत पुखराज, 14 प्रतिशत बिल्ली की आंख 400 मिलीग्राम मूंगा, 2 ग्राम मोती आदि
रत्न इस साड़ी डिजाइन में इस्तेमाल किए गए हैं। हो गया है। इस साड़ी को जब गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में शामिल किया गया था तब इसकी कीमत 50 रुपए थी। 3,931,627 ($100,021; £50,679)। अभी कितना खर्च आएगा इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है।