Nita Ambani : नीता अंबानी के इन ब्लाउज डिजाइन को आप भी देखे जरूर

Nita Ambani : बात जब फैशन की आती है तो सबसे पहले दिमाग में सबसे पहले बी-टाउन (b-town) की खूबसूरत और फैशनेबल एक्ट्रेसेस (fashionable actresses) का ही ख्याल आता है। लेकिन देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन और सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की पत्नी नीता अंबानी फैशन (Nita Ambani Fashion) के मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेसेस से कम नहीं हैं।
Nita Ambani : नीता अंबानी ज्यादातर एथनिक लुक में ही नजर आती हैं। खासतौर पर शुभ मौकों पर नीता अंबानी के एथनिक वियर हमेशा महिलाओं के बीच चर्चा का विषय बने रहते हैं।
नीता अंबानी (Nita Ambani ) को लहंगा, सलवार सूट और साड़ी पहनने का बहुत शौक है और उनके वॉर्डरोब में कई तरह के आउटफिट हैं।
इतना ही नहीं नीता अंबानी को महंगी साड़ियां पहनना भी बहुत पसंद है। डिजाइनर साड़ी (designer saree) के साथ नीता के ब्लाउज का डिजाइन भी कमाल का है।
अगर आप घर में शादी के लिए साड़ी पहनना चाहती हैं और खूबसूरत ब्लाउज डिजाइन ढूंढ रही हैं तो नीता अंबानी के इन 2 ब्लाउज डिजाइन को जरूर देखें।
अगर आने वाले वेडिंग सीजन में आपको किसी शादी में शामिल होना है और आप साड़ी पहनने का प्लान कर रही हैं
तो आप नीता अंबानी के ब्लाउज डिजाइन्स को देखकर अपने लिए ऐसा ही ब्लाउज रीक्रिएट कर सकती हैं। आज हम आपके लिए नीता अंबानी के 2 बेहद खूबसूरत ब्लाउज डिजाइन की झलक लेकर आए हैं।
इस तरह के स्टिच्ड ब्लाउज़ (stitched blouse) को अगर आप सिंपल साड़ी के साथ क्लब करेंगी तो आपका लुक निखर जाएगा।
Nita Ambani : लघु ब्लाउज
ब्लाउज के नेक की डिजाइन देखने के अलावा आपको ब्लाउज पर किए गए काम को भी देखना चाहिए।
आजकल फैशन डिजाइनर ब्लाउज (fashion designer blouse) को डिजाइनर लुक देने के लिए काफी एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं तस्वीर में नीता अंबानी द्वारा पहने गए इस ब्लाउज को देखें।
ब्लाउज को विशिष्ट बनाने के लिए, नीता अंबानी ने राजस्थान के श्रीनाथ मंदिर में स्थापित भगवान कृष्ण की मूर्ति की एक सटीक छवि बनाई।
यह प्रसिद्ध कलाकार राजा रवि वर्मा की पेंटिंग की डिजाइन प्रतिकृति है। इतना ही नहीं इस ब्लाउज पर सोने के धागों से कढ़ाई की गई है।
इसके अलावा इस ब्लाउज को डिजाइनर लुक (designer look) देने के लिए कीमती पत्थरों जैसे पन्ना, माणिक, पुखराज, मोती और कैट आई का भी इस्तेमाल किया गया है।
इस ब्लाउज को नीता अंबानी ने चेन्नई के सिल्क डायरेक्टर शिवलिंगम (Silk Director Sivalingam) द्वारा डिजाइन की गई साड़ी के साथ पहना था।
इस साड़ी को नीता अंबानी ने अपने बेटे आकाश अंबानी के प्री-वेडिंग फंक्शन (pre wedding function) में पहना था। अगर आपको नीता अंबानी का यह ब्लाउज़ डिज़ाइन पसंद है,
तो आप किसी अच्छे स्थानीय फैशन डिज़ाइनर से भी ऐसा ही ब्लाउज़ डिज़ाइन प्राप्त कर सकती हैं। ब्लाउज पर कढ़ाई के जरिए आप कोई भी खूबसूरत तस्वीर बना सकती हैं।
Nita Ambani : निजीकृत ब्लाउज
नीता अंबानी ने अपने बेटे आकाश अंबानी की शादी में फैशन डिजाइनर (fashin designer) सब्यसाची मुखर्जी का डिजाइन किया हुआ खूबसूरत लहंगा पहना था।
इस लहंगे को नीता अंबानी ने सब्यसाची मुखर्जी के ‘फिजा’ कलेक्शन से चुना था। इस लहंगे के साथ नीता अंबानी ने बेहद खूबसूरत कढ़ाई वाला ब्लाउज पहना था,
जिसके पिछले हिस्से पर रेशम के धागे में ‘शुब्रमभा’ और आकाश-श्लोका नाम से कढ़ाई की गई थी। पर्सनलाइज्ड ड्रेसेस (personalized dresses) का चलन इन दिनों जोरों पर है
तो अगर आप भी आने वाले वेडिंग सीजन में साड़ी पहनने जा रही हैं और उनके ब्लाउज को एक अलग लुक देना चाहती हैं तो आप भी नीता अंबानी की तरह उनका पर्सनलाइज्ड (personalized) बनवा सकती हैं।
कढ़ाई के जरिए आप अपना नाम, अपने किसी करीबी का नाम या ब्लाउज(blouse) पर कोई खास मंत्र लिखवा सकती हैं।