Old Floral Saree With Outfit : बनाएं स्टाइलिश आउटफिट पुरानी फ्लोरल साड़ी से, दिखेंगी खूबसूरत

Old Floral Saree With Outfit : स्टाइलिश दिखने के लिए हम सभी अपने कपड़ों में कई तरह के बदलाव करते नजर आते हैं। साथ ही स्टाइलिश दिखने के लिए कई बार हमारे कपड़े अलमारी में पड़े रहते हैं। खासतौर (especially ) पर हम साड़ी को 1 या 2 बार ही पहनते हैं और फिर उसे संभाल कर रखते हैं। आपको बता दें कि आप उन साड़ियों को कई तरह से दोबारा इस्तेमाल कर सकती हैं।
अगर आप भी अपनी पुरानी रखी फ्लोरल साड़ियों को स्टाइल (Style ) करना चाहती हैं तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप उन फ्लोरल प्रिंट साड़ियों के साथ क्या कर सकती हैं और उन्हें कैसे स्टाइल करें ताकि आपका लुक अप-टू-डेट दिखे।
Old Floral Saree With Outfit : शरारा सेट
इसे बनाने के लिए आपको करीब 2 अलग-अलग प्रिंटेड साड़ियों की जरूरत पड़ेगी। हम आपको बताते हैं कि इसके लिए आपको साड़ी के डिजाइन (Design ) और पैटर्न दोनों को अलग-अलग चुनने की जरूरत है ताकि दोनों का कंट्रास्ट एक-दूसरे से आसानी से मैच हो जाए। वहीं आप चाहें तो ब्लाउज की जगह ब्लैक क्रॉप टॉप भी बनवा सकती हैं।
Old Floral Saree With Outfit : को-ऑर्ड्स
इन दिनों को-ऑर्ड्स पहनना काफी चलन में है और चलन में भी दिख रहा है। आपको बता दें कि अगर आप प्लस साइज हैं तो आपको थोड़ी ढीली डिजाइन ही चुननी चाहिए ताकि आपका ओवरऑल (overall ) लुक अच्छा दिखे।
Old Floral Saree With Outfit : सिंपल कुर्ती
Old Floral Saree With Outfit : इन दिनों कुर्ती पहनने का काफी चलन है। आपको बता दें कि फ्लोरल प्रिंटेड (floral printed ) डिजाइन की साड़ी के साथ आप फ्लेयर्ड कुर्ती भी क्रिएट कर सकती हैं। साथ में आप इसे जींस से लेकर लैगिंग्स तक स्टाइल कर सकती हैं।
