Singrauli – बाइक दुर्घटना में हुई एक की मौत, एक घायल

खबर सिंगरौली जिले के गढ़वा थाना अंतर्गत नौडीहवा चौकी के ग्राम पंचायत तमई की हैं। जंहा केशरी केवट पिता श्यामलाल केवट उम्र लगभग 17 वर्ष तमई, राघवेंद्र केवट करगरा चोपन सोनभद्र- दोनों व्यक्ति बारात मे उत्तर प्रदेश के सोनभद्र घोरावल थाना के अंतर्गत पड़वनिया गए थे, जानकारी के अनुसार लगभग10 बजे वहा से अपने घर तमई की ओर बाइक से आ रहे थे, कि कुछ हीं दूर पर बरेयना पोखरा मोड के पास अचानक बाइक स्पीड होने के कारण अनियंत्रित होकर वही नीचे खाई मे शमा गयी।
जिसमे केशरी केवट की दर्दनाक मौत हों गयी और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी मिलने के बाद परिजन पहुंचे और नजदीकी हॉस्पिटल घोरावाल ले के गए, जंहा डॉक्टर ने एक मृत घोषित कर दिए, जबकि दूसरे को जिला चिकित्शालाय लोढ़ी सोनभद्र रेफर कर दिये। शव को घोरावाल थाना प्रभारी के द्वारा अपने कब्जे मे लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया हैं।