Oval Face Earrings Designs : ओवल चेहरे के लिए ये इयररिंग्स डिज़ाइन है परफेक्ट,जरूर करे ट्राई

Oval Face Earrings Designs : खूबसूरत कपड़ों के साथ-साथ ईयररिंग्स का डिजाइन (earrings design) भी चेहरे के शेप के हिसाब से चुनना चाहिए। स्टाइलिश (stylish) दिखने के लिए हम दिन में अपने लुक (look) में तरह-तरह के बदलाव करना पसंद करते हैं
और उसके लिए कपड़ों का चुनाव करने के बाद बारी आती है स्टाइलिंग (styling) की। बता दें कि स्टाइलिंग के लिए ज्वेलरी का चुनाव करना बहुत जरूरी है।
वहीं ज्वैलरी के लिए आपको अपने आउटफिट (outfit) के साथ-साथ अपने चेहरे के शेप का भी खास ख्याल रखने की जरूरत होती है।
Oval Face Earrings Designs : कान की बाली डिजाइन 1
इस तरह के कुंदन ईयरिंग्स (kundan earrings) को आप साड़ी और लहंगे के साथ कैरी कर सकती हैं। हम आपको बताते हैं कि इस तरह के डिजाइन के झुमके आपको 150 रुपये से लेकर 300 रुपये के आसपास आसानी से मिल जाएंगे।
Oval Face Earrings Designs : कान की बाली डिजाइन 2
इस तरह के ट्रायंगल इयररिंग्स आपको 70 रुपये से लेकर 200 रुपये के आसपास आसानी से मिल जाएंगे।
हम आपको बताते हैं कि इस तरह के ईयरिंग्स को आप वेस्टर्न से लेकर कैजुअल ऑफिस वियर casual office wear) तक कैरी कर सकती हैं।
Oval Face Earrings Designs : कान की बाली डिजाइन 3
इस तरह के झुमके आपको 70 रुपये से लेकर 120 रुपये के बीच आसानी से मिल जाएंगे। साथ ही आप इस तरह के ईयरिंग्स को सिंपल सूट (simple suit) से लेकर किसी भी गाउन के साथ पहन सकती हैं।
Oval Face Earrings Designs : कान की बाली डिजाइन 4
इस तरह के बहुस्तरीय झुमके आपको 100 रुपये से लेकर 250 रुपये के आसपास आसानी से मिल जाएंगे। इस तरह के ईयरिंग्स को आप इंडो-वेस्टर्न और प्लेन आउटफिट (plane outfit) के साथ कैरी कर सकती हैं।
Oval Face Earrings Designs : कान की बाली डिजाइन 5
इस तरह के धागे के काम वाले झुमके आपको 200 से 300 रुपए में आसानी से मिल जाएंगे। आपको बता दें कि इस तरह के ईयररिंग्स इ(earrings) न दिनों काफी चलन में हैं।
