Oxidised Jewellery : ऑक्सीडाइज्ड ज्वैलरी को नये जैसा बनाने के लिए अपनाएं ये टिप्स

Oxidised Jewellery : आजकल महिलाएं सबसे खूबसूरत और स्टाइलिश (stylish) दिखना चाहती हैं। जिसके चलते वह ट्रेंड के साथ अपने स्टाइल (style) में बदलाव करते रहते हैं। अपने लुक को निखारने के लिए महिलाएं (women) तरह-तरह की ज्वैलरी कैरी करती हैं।
इसी तरह महिलाओं (ladies) में भी इन दिनों ऑक्सीडाइज्ड ज्वैलरी (oxidized jewelry) का क्रेज बढ़ रहा है। महिलाएं इसे हर तरह के फैमिली फंक्शन या ऑफिस वियर के साथ आसानी से कैरी कर लेती हैं
लेकिन अगर इन ज्वैलरी (jewellery) पर दाग या दाग लग जाए तो यह बहुत बुरा लगता है। ऐसे में आप कुछ टिप्स अपनाकर इसे नए जैसा रख सकते हैं, तो आइए जानते हैं ये टिप्स।
Oxidised Jewellery : मुलायम कपड़े से साफ करें
जब भी आप ज्वेलरी (jewellery) पहनें तो उसे मुलायम कपड़े से साफ जरूर करें। इससे आपकी ज्वैलरी खराब नहीं होगी और लंबे समय तक चलेगी।
Oxidised Jewellery : नमी से दूर रखें
आपको बता दें कि किसी भी ज्वेलरी (jewellery) को हमेशा नमी से बचा कर रखना चाहिए, इससे आपकी ज्वैलरी ज्यादा समय तक खराब नहीं होगी।
इसके लिए आप जिप लॉक प्लास्टिक बैग (lock plastic bag) का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। बस इस बात का ध्यान रखें कि आपके बैग में किसी तरह का छेद न हो, कभी-कभी हवा की वजह से गहने खराब हो सकते हैं।
Oxidised Jewellery : बेकिंग सोडा से साफ करें
यदि आप ऑक्सीडाइज़्ड ज्वेलरी पहनना चुनते हैं, तो इसकी सफाई बहुत महत्वपूर्ण है। इसके लिए आप बेकिंग सोडा (Baking soda) का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसके लिए एक बाउल में गुनगुना पानी लें, उसमें 1 बड़ा चम्मच बेकिंग सोडा डालकर अच्छी तरह मिला लें। अब इसमें गहनों को 5 मिनट के लिए रख दें। फिर रगड़ कर साफ कर लें।
Oxidised Jewellery : परफ्यूम या डिओडोरेंट से बचें
अगर आप ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी पहन रही हैं तो आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि उसमें परफ्यूम या डिओडोरेंट न हो।
इससे ज्वेलरी (jewellery) खराब हो सकती है, क्योंकि इससे ज्वैलरी (jewellery) में नमी पैदा हो जाती है। जिससे कई बार ज्वैलरी भी खराब हो जाती है।
ऐसे में आप कोशिश करें कि परफ्यूम या डियोड्रेंट (perfume or deodorant) लगाने के 2 मिनट बाद ही ज्वेलरी पहन लें, क्योंकि यह ज्वेलरी पर नहीं लगेगी।