मध्य प्रदेश के मैहर जिले से खबर है जहां एक यात्री बस खड़े ट्रक में टकरा गई, जिसके कारण पांच लोगों से ज्यादा लोगों की दर्दनाक मौत हुई है. तो वहीं 20 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है.लिहाजा जिला प्रशासन मौके पर पहुंचा है और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया, तो वहीं गैस कटर की मदद से बस काट कर लोगों को बाहर निकाला गया.
पूरी घटना मैहर जिले की है जहां एक खड़े ट्रक में यात्री बस टकरा गई, बताया जा रहा है कि यात्री बस जनता ट्रेवल्स की है और बस प्रयागराज से नागपुर जा रही थी इसी बीच मैहर में ही खड़े ट्रक से जनता ट्रेवल्स की बस टकरा गई , जिसके कारण 5 से अधिक लोगों की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई, तो वहीं 20 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिनका इलाज नजदीकी अस्पताल में चल रहा है . फिलहाल घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस सहित प्रशासन अमले को लगी तुरंत ही एसपी, एसडीएम, एस डी एम, तहसीलदार सहित भारी रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई और गैस कटर एवं जेसीबी की मदद से बस को काटकर लोगों को बाहर निकालने की कवायत शुरू हुई.