---Advertisement---

Pakistani Dupatta : सिंपल सलवार सूट के साथ अच्छे लगेंगे ये फैंसी पाकिस्तानी दुपट्टे ,देखें नए डिजाइंस

इमरत कुमार
By
On:

Pakistani Dupatta :  आजकल सादे कपड़े पहनना बहुत लोकप्रिय है। इसमें हम ज्यादातर प्लेन डिजाइन सलवार-कमीज पहन रहे हैं। इसके लिए हम रेडीमेड ऑप्शन फैब्रिक खरीद सकते हैं और सलवार सूट को अपनी पसंद के अनुसार कस्टमाइज कर सकते हैं।

प्लेन सूट को स्टाइलिश लुक देने के लिए हैवी पाकिस्तानी दुपट्टा काफी पसंद किया जा रहा है। तो आइए देखते हैं कुछ शानदार पाकिस्तानी दुपट्टे के डिजाइन। साथ ही हम आपको इन फैंसी दुपट्टों को आकर्षक दिखाने के आसान टिप्स भी बताएंगे-

सुनहरे रंग का पाकिस्तानी दुपट्टा

अगर आप किसी शादी में शामिल हो रही हैं और सिंपल लेकिन स्टाइलिश ट्रेडिशनल सूट लुक कैरी करना चाहती हैं तो ऐसे कलर ऑप्शन बेस्ट हैं। आपको बता दें कि गोल्डन कलर सदाबहार फैशन में रहता है। इस तरह के दुपट्टों में आपको कलरफुल वर्क देखने को मिलेगा।

मल्टी कलर पाकिस्तानी दुपट्टा

सादे सिंपल दिखने वाले सलवार-सूट के साथ आपको इस रंगकट पैटर्न जैसे डिजाइन वाले पाकिस्तानी ( Pakistani Dupatta ) स्टाइल के दुपट्टे भी मिल जाएंगे। ऐसे दुपट्टे को आप कुर्ती या जींस के साथ पहन सकती हैं।

मिरर वर्क पाकिस्तानी दुपट्टा

अगर आप सूट को पार्टी वियर लुक में स्टाइल करना चाहती हैं तो इस तरह का फैंसी मिरर वर्क दुपट्टा आपके लिए बेहतर रहेगा। ऐसे दुपट्टे हैवी लुक देने के साथ-साथ पहनने में भी काफी हल्के होते हैं। ऐसे हल्के फैंसी दुपट्टे आपको बाजार में 500 रुपये में मिल जाएंगे।

पुष्प पाकिस्तानी दुपट्टा

फ्लोरल डिज़ाइन बहुत फ्रेश और एलिगेंट लुक देता है। फ्लोरल में आपको प्रिंटेड डिजाइन से लेकर कढ़ाई वाले वर्क वाले दुपट्टे मिल जाएंगे। इस तरह का स्कार्फ हल्के या पेस्टल रंगों में चुनें।

Pakistani Dupatta : सिंपल सलवार सूट के साथ अच्छे लगेंगे ये फैंसी पाकिस्तानी दुपट्टे ,देखें नए डिजाइंस
Pakistani Dupatta : सिंपल सलवार सूट के साथ अच्छे लगेंगे ये फैंसी पाकिस्तानी दुपट्टे ,देखें नए डिजाइंस
For Feedback - feedback@hurdangnews.in
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment