Panchayat workers performed half-naked

भोपाल । मंदसौर में जहरीली शराब के कारण हुई मौतों के मामले में राजनीति गरमा गई है। शुक्रवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने शराब कांड में मृतकों के परिजनों से मुलाकात की और पिपलिया मंडी में सभा कर शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान सज्जन सिंह वर्मा ने आबकारी मंत्री जगदीश देवड़ा के क्षेत्र में शराब पीने से हुई मौत पर सरकार को और जगदीश देवड़ा को बेरहम बताते हुए उनके क्षेत्र को अवैध शराब का अड्डा बताया है। सज्जन सिंह वर्मा ने आरोप लगाया है कि प्रदेश भर में जहरीली शराब के माफिया भाजपा के संरक्षण में पनप रहे हैं। पूर्व मंत्री ने जहरीली शराब को लेकर गठित की गई एसआईटी पर भी सवाल उठाए हैं। सज्जन सिंह वर्मा ने एसआईटी प्रमुख राजेश राजौरा को ऐसे मामले में लीपापोती करने में माहिर बताया है। उन्होंने कहा कि कैसे सरकार को बचाना है ये उनको अच्छे से आता है।