Pastel color outfit : आपको मॉडर्न और बोल्ड लुक देगी ये पेस्टल कलर की ऑउटफिट

Pastel color outfit : शादी हो या इससे जुड़ा कोई कार्यक्रम। स्टाइलिश दिखने के लिए हम कोई कसर नहीं छोड़ते। कपड़ों से लेकर मेकअप तक, अप टू डेट पहनें। लेटेस्ट कलर के ड्रेस की बात करें तो आजकल मार्केट ( Market ) में पेस्टल कलर के ढेर सारे कपड़े मिल जाएंगे। हम आपको बता दें कि यह लेटेस्ट ट्रेंड है।
तो आज हम आपको पेस्टल ड्रेसेस के कुछ अनोखे और ट्रेंडी डिजाइन दिखाने जा रहे हैं जिन्हें आप भी इस वेडिंग सीजन ( wedding season ) ट्राई कर सकती हैं और कमाल दिख सकती हैं।
Pastel color outfit : पीच पेस्टल साड़ी
आजकल साड़ी पहनने का बहुत चलन है। आपको बता दें कि वैसे तो साड़ियों में आपको कई तरह के डिजाइन ( Design ) मिल जाएंगे लेकिन पेस्टल कलर की साड़ियों के ऊपर आपको लेस और सेक्विन वर्क वाली यह साड़ी करीब 2000 से 3000 रुपए में आसानी से मिल जाएगी।
Pastel color outfit : हरा पेस्टल लहंगा
इस डिजाइनर लहंगे को अनीता डोंगरे ने बनाया है। बता दें कि आपको इस स्टाइल से मिलता-जुलता लहंगा लगभग 5000 रुपये में आसानी से मिल सकता है। मेकअप के लिए आप ग्लॉसी बेस मेकअप ( Makeup ) चुनें। साथ ही लिप ग्लॉस का इस्तेमाल करें।
Pastel color outfit : पेस्टल पिंक शरारा का सेट
Pastel color outfit : नेट फैब्रिक से बने इस तरह के शारा सेट आपको करीब 2000 से 3000 रुपये में आसानी से मिल जाते हैं। आपको बता दें कि अगर आपकी हाइट कम है तो इस तरह की ड्रेस आपके लुक को अट्रैक्टिव ( attractive ) बनाने में मदद करेंगी।
