Pastel Color Outfits : आप भी करें ट्राई ये पेस्टल कलर के लेटेस्ट ऑउटफिट, दिखेंगी बेहद मॉर्डन

Pastel Color Outfits : शादी हो या इससे जुड़ा कोई कार्यक्रम। स्टाइलिश (stylish) दिखने के लिए हम कोई कसर नहीं छोड़ते। कपड़ों से लेकर मेकअप (makeup) तक, अप टू डेट पहनें।
लेटेस्ट कलर के ड्रेस (dress) की बात करें तो आजकल मार्केट में पेस्टल कलर (pastel color) के ढेर सारे कपड़े मिल जाएंगे। हम आपको बता दें कि यह लेटेस्ट ट्रेंड है।
तो आज हम आपको पेस्टल ड्रेसेस के कुछ अनोखे और ट्रेंडी डिजाइन (trendy design) दिखाने जा रहे हैं जिन्हें आप भी इस वेडिंग सीजन ट्राई कर सकती हैं और कमाल दिख सकती हैं।
Pastel Color Outfits : पेस्टल पिंक शरारा सेट
नेट फैब्रिक से बने इस तरह के शारा सेट आपको करीब 2000 से 3000 रुपये में आसानी से मिल जाते हैं। आपको बता दें कि अगर आपकी हाइट कम है तो इस तरह की ड्रेस (dress) आपके लुक को अट्रैक्टिव बनाने में मदद करेंगी।
Pastel Color Outfits : पीच पेस्टल साड़ी
आजकल साड़ी पहनने का बहुत चलन है। आपको बता दें कि वैसे तो साड़ियों में आपको कई तरह के डिजाइन मिल जाएंगे लेकिन पेस्टल कलर (pastel color) की साड़ियों के ऊपर आपको लेस और सेक्विन वर्क वाली यह साड़ी करीब 2000 से 3000 रुपए में आसानी से मिल जाएगी।
Pastel Color Outfits : हरा पेस्टल लहंगा
इस डिजाइनर (designer) लहंगे को अनीता डोंगरे ने बनाया है। बता दें कि आपको इस स्टाइल से मिलता-जुलता लहंगा लगभग 5000 रुपये में आसानी से मिल सकता है। मेकअप (makeup) के लिए आप ग्लॉसी बेस मेकअप चुनें। साथ ही लिप ग्लॉस का इस्तेमाल करें।

Also Read – Cement – मकान बनाने खुशखबरी, घट गए सरिया, सीमेंट सहित इन चीजों के दाम
Also Read – Maruti Alto फिर अपने नए अंदाज में,फीचर्स के साथ लुक भी है बहुत जबरदस्त,देखिए
Also Read – Taarak Mehta – नहीं रही दया बैन
Also Read – पांच साल में भी 63 करोड़ के निर्माण कार्य ठण्डे बस्ते में
Important : अपने आसपास की खबरों को तुरंत पढ़ने के लिए एवं ज्यादा अपडेट रहने के लिए आप यहाँ Click करके हमारे App को अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर सकते हैं।