Pastel Colour Lehenga : वेडिंग सीजन में करे ट्राई ये पेस्टल लहंगा, दिखेंगी बेहद लाजवाब

Pastel Colour Lehenga : स्लीक और सोबर स्टाइलिंग (styling) इन दिनों काफी पसंद की जा रही है। इस तरह की स्टाइलिंग (styling) खासतौर पर डे टाइम फंक्शन (day time function) के दौरान की जाती है।
वहीं अगर डे लुक की बात करें तो पेस्टल कलर (pastel color) की ड्रेस काफी पसंद की जाती है। साथ ही इसे स्टाइल करने के लिए बेहद कम चीजों का इस्तेमाल किया जाता है
ताकि आपके लुक को खूबसूरती से हाईलाइट किया जा सके। अगर आप वेडिंग सीजन के लिए कूल और सॉफिस्टिकेटेड लुक कैरी (carry a sophisticated look) करना चाहती हैं
इसमें हम आपको पेस्टल रंग के लहंगों के कुछ लेटेस्ट डिजाइन (latest design) और आपके लुक को अप-टू-डेट रखने के लिए कुछ संबंधित स्टाइलिंग टिप्स दिखाएंगे।
Pastel Colour Lehenga : लुक 1
एक्ट्रेस के पहने इस लहंगे को डिजाइनर फाल्गुनी शेन (Designer Falguni Shen) मयूर ने डिजाइन किया था। वहीं, इस तरह के मैचिंग लहंगे आपको करीब 3000 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगे।
Pastel Colour Lehenga : लुक 2
हम आपको बता दें कि इस लहंगे को डिजाइनर फाल्गुनी शेन (Designer Falguni Shen) मयूर ने डिजाइन (design) किया है, लेकिन आपको इससे मिलता-जुलता लहंगा 4000 से 10000 रुपए के आसपास आसानी से मिल जाएगा।
Pastel Colour Lehenga : लुक 3
इस खूबसूरत लहंगे को डिजाइनर अर्पिता मेहता (Designer Arpita Mehta) ने डिजाइन किया है, लेकिन आप इसी तरह के लहंगे 2500 रुपये से 4000 रुपये में आसानी से पा सकते हैं।

Also Read – Cement – मकान बनाने खुशखबरी, घट गए सरिया, सीमेंट सहित इन चीजों के दाम
Also Read – Maruti Alto फिर अपने नए अंदाज में,फीचर्स के साथ लुक भी है बहुत जबरदस्त,देखिए
Also Read – Taarak Mehta – नहीं रही दया बैन
Also Read – पांच साल में भी 63 करोड़ के निर्माण कार्य ठण्डे बस्ते में
Important : अपने आसपास की खबरों को तुरंत पढ़ने के लिए एवं ज्यादा अपडेट रहने के लिए आप यहाँ Click करके हमारे App को अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर सकते हैं।