Pastel lehenga design : वेडिंग लुक के लिए चुनें पेस्टल लहंगा डिज़ाइन, आप दिखेंगी लाजवाब

Pastel lehenga design : स्लीक और सोबर स्टाइलिंग इन दिनों काफी पसंद की जा रही है। इस तरह की स्टाइलिंग खासतौर ( especially ) पर डे टाइम फंक्शन के दौरान की जाती है। वहीं अगर डे लुक की बात करें तो पेस्टल कलर की ड्रेस काफी पसंद की जाती है।
साथ ही इसे स्टाइल ( Style ) करने के लिए बेहद कम चीजों का इस्तेमाल किया जाता है ताकि आपके लुक को खूबसूरती से हाईलाइट किया जा सके।
अगर आप वेडिंग सीजन के लिए कूल और सॉफिस्टिकेटेड ( Sophisticated ) लुक कैरी करना चाहती हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको पेस्टल रंग के लहंगों के कुछ लेटेस्ट डिजाइन और आपके लुक को अप-टू-डेट रखने के लिए कुछ संबंधित स्टाइलिंग टिप्स दिखाएंगे।
Pastel lehenga design : लुक 1
हम आपको बता दें कि इस लहंगे को डिजाइनर फाल्गुनी शेन मयूर ने डिजाइन किया है, लेकिन आपको इससे मिलता-जुलता लहंगा 4000 से 10000 रुपए के आसपास ( nearby ) आसानी से मिल जाएगा।
Pastel lehenga design : लुक 2
इस खूबसूरत ( Beautiful ) लहंगे को डिजाइनर अर्पिता मेहता ने डिजाइन किया है, लेकिन आप इसी तरह के लहंगे 2500 रुपये से 4000 रुपये में आसानी से पा सकते हैं।
Pastel lehenga design : लुक 3
Pastel lehenga design : एक्ट्रेस के पहने इस लहंगे को डिजाइनर फाल्गुनी शेन मयूर ने डिजाइन ( Design ) किया था। वहीं, इस तरह के मैचिंग लहंगे आपको करीब 3000 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगे।
