Patiala Salwar-Suits : अगर आप प्लेन सूट से बोर हो गई हैं तो पटियाला सलवार-सूट के ये डिजाइन ट्राई करें

Patiala Salwar-Suits : खूबसूरत और स्टाइलिश दिखना हर महिला को पसंद होता है। इसके लिए उन्होंने अपने स्टाइल में काफी बदलाव ( shift ) किया।कई महिलाएं अपने मन मुताबिक ( according to ) कपड़े पहनती भी दिख रही हैं।
वहीं आज भी कुछ महिलाएं ( Women ) प्लेन सलवार-कमीज पहनना ही पसंद करती हैं तो आज हम आपको पटियाला सलवार-सूट के कुछ डिजाइन दिखाएंगे, जो आपको बेहद स्टाइलिश लुक ( stylish look ) देंगे।
Patiala Salwar-Suits : भारी दुपट्टे के साथ पटियाला सलवार-सूट
अगर आपको हैवी दुपट्टे को स्टाइल करना पसंद है, तो आप इस तरह के हैवी दुपट्टे ( Heavy Dupatta ) को अपनी पटियाला सलवार-कमीज के साथ पहन सकती हैं।
इस तरह का पटियाला सलवार-सूट आपको बाजार में 1000 से 1500 रुपये के आसपास ( Nearby ) बड़ी आसानी से मिल जाता है।
आप चाहें तो इस पटियाला सलवार-सूट को किसी भी बुटीक से कस्टमाइज ( customize) भी करवा सकती हैं।
साथ ही आप भारी दुपट्टे के विकल्प ( alternative ) के तौर पर फुलकारी दुपट्टे का इस्तेमाल कर सकती हैं।
क्योंकि पटियाला सलवार-सूट और फुलकारी दुपट्टा ( Phulkari Dupatta ) दोनों ही पंजाबी कल्चर का हिस्सा हैं।
Patiala Salwar-Suits : फ्रिली वर्क कुर्ती के साथ पटियाला सलवार-सूट
Patiala Salwar-Suits : इस तरह के सूट को आप किसी भी पार्टी या इवेंट के लिए ट्राई कर सकती हैं।
साथ ही इस तरह की सलवार-कमीज के साथ ज्वेलरी ( jewelry ) कम से कम रखने की कोशिश करें।
इससे आपका लुक सबसे अलग नजर आएगा।
इस तरह का पटियाला ( Patiala ) सलवार-सूट आपको बाजार में करीब 1200 से 2500 रुपए में आसानी से मिल जाएगा।
Patiala Salwar-Suits : कढ़ाई वर्क वाली कुर्ती के साथ पटियाला सलवार-सूट
इस तरह का सलवार सूट बहुत अच्छा लगता है।
अगर आप हैवी वर्क डिजाइन को लाइट वेट में कैरी करना चाहती हैं तो आप इस तरह का पटियाला सलवार-सूट ( Patiala Salwar-Suits ) चुन सकती हैं।
Patiala Salwar-Suits : इस तरह का पटियाला सलवार-सूट आपको बाजार में 1000 से 1500 रुपये के आसपास बड़ी आसानी ( ease ) से मिल सकता है।
अगर आपको रेडीमेड सूट ( readymade suit ) पहनना पसंद नहीं है तो आप किसी भी दर्जी से इस तरह का पटियाला सलवार-सूट ले सकती हैं।

Also Read – Cement – मकान बनाने खुशखबरी, घट गए सरिया, सीमेंट सहित इन चीजों के दाम
Also Read – Maruti Alto फिर अपने नए अंदाज में,फीचर्स के साथ लुक भी है बहुत जबरदस्त,देखिए
Also Read – Taarak Mehta – नहीं रही दया बैन
Also Read – पांच साल में भी 63 करोड़ के निर्माण कार्य ठण्डे बस्ते में
Important : अपने आसपास की खबरों को तुरंत पढ़ने के लिए एवं ज्यादा अपडेट रहने के लिए आप यहाँ Click करके हमारे App को अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर सकते हैं।