Payal Designs : विवाहित महिलाओं के लिए परफेक्ट है पायल की ये डिज़ाइन

Payal Designs : दुल्हन बनना हर महिला (woman) के लिए एक खूबसूरत एहसास होता है। हर महिला की शादी (wedding) का दिन बेहद खास होता है। इस खास दिन हर दुल्हन (bridal) चाहती है कि वह सबसे खूबसूरत और सबसे खूबसूरत दिखे।
Payal Designs : शादी के लिए खूबसूरत दिखने के लिए महिलाएं (women) महीनों पहले से ही शॉपिंग शुरू कर देती हैं।
ऐसे में उनकी खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए ज्वेलरी मेकिंग (jewellery making) वर्क किया जाता है।
आभूषणों में महिलाओं (ladies) के लिए पायल का विशेष महत्व है। पायल महिलाओं के सोलह परिधानों में से एक मानी जाती है। वैसे तो अविवाहित लड़कियां भी पायल पहनती हैं,
Payal Designs : लेकिन विवाहित महिलाओं (married women) के लिए इसे सुख की निशानी माना जाता है। ऐसे में अगर आप चाहती हैं
अगर आप भी पायल पहनने की शौकीन हैं तो हम आपको पायल के कुछ डिजाइन (design) दिखाएंगे जिन्हें आप आसानी से पहन सकती हैं।
कि शादी के मौके पर हर कोई आपके पैरों की तारीफ करे तो आपको इस पायल डिजाइन (anklet design) को जरूर ट्राई करना चाहिए।
Payal Designs : पत्ती डिजाइन का पैर
यह डिजाइन काफी अलग नजर आ रहा है। इस डिजाइन के नेक ईयरिंग्स (neck earrings) आपको बाजार में आसानी से मिल जाएंगे।
इस डिजाइन (design) की पायल आपको 700 रुपये तक में आसानी से बाजार में मिल जाएगी।आप इन्हें ऑनलाइन या ऑफलाइन आसानी से खरीद सकते हैं।
आप इस प्रकार की पायल को रोज़ पहनने या किसी पारिवारिक कार्यक्रम में भी आसानी से ले जा सकते हैं। इस डिजाइन (design) में आपको अलग-अलग तरह की पायल दिखेंगी।
Payal Designs : लाल मोती पायल डिजाइन
मोतियों की डिजाइन (design) बहुत खूबसूरत लगती है। इस तरह की पायल में आपको हैवी और लाइट दोनों तरह के डिजाइन आसानी से मिल जाएंगे।
इस पायल को पहनने से आपके पैरों को बहुत ही खूबसूरत लुक मिलेगा। अगर आप हैवी डिजाइन में हल्की पायल पहनना चाहती हैं तो इस पायल डिजाइन (anklet design) को जरूर ट्राई करें।
इस पायल के डिजाइन (design) में आपको अलग-अलग रंगों में मोती भी मिल जाएंगे। इस तरह की पायल आपको बाजार में 1000 रुपये से 1200 रुपये में आसानी से मिल जाएगी।
Payal Designs : भारी शुल्क पायल डिजाइन
पायल की यह डिजाइन आपको पहनने में क्लासी लुक (classy look) देती है। अगर आप अपने वेडिंग लुक में कुछ यूनिक ट्राई करना चाहती हैं
तो आपको इस तरह की पायल डिजाइन (design) जरूर ट्राई करनी चाहिए। इस तरह की पायल पहनने में कुछ दिक्कतें आती हैं तो आप चाहें तो सिंगल चेन वाली पायल ट्राई कर सकती हैं।
यह पायल आपके ब्राइडल लुक (bridal look) में चार चांद लगाने का काम करेगी। करवाचौथ पर आप इस तरह के पायल ट्राई कर सकती हैं।