मनोरंजन

Peacock Saree For Janmashtami : जन्माष्टमी पर पहनने के लिए हैं बेस्ट ये मोर वर्क साड़ी करे ट्राई

Peacock Saree For Janmashtami : बाजार में आपको साड़ियों के अलग-अलग डिजाइन मिल जाएंगे। जिन्हें आप त्योहारों ( Festivals ) और शादियों में स्टाइल कर सकती हैं। इनमें से कुछ डिज़ाइन तो ऐसे होते हैं जिन्हें पहनकर हम बोर हो जाते हैं।

अगर आपके साथ भी ऐसा है तो इस जन्माष्टमी मोर डिजाइन वाली साड़ी स्टाइल ( Style ) करें। ये बेहद खूबसूरत लगते हैं और जन्माष्टमी के लिए बेस्ट ऑप्शन हैं. इसे पहनोगे तो तुम भी कृष्ण के रंग में रंग जाओगे.

Mintorsi Morpankh All Time Hits Designer Silk Saree Collection: Textilecatalog

Peacock Saree For Janmashtami : मोर वर्क सफेद साड़ी डिज़ाइन

अगर आपको सादगी पसंद है तो आप सफेद रंग की यह मोर साड़ी डिजाइन ट्राई कर सकती हैं। इस तरह की साड़ी बेहद खूबसूरत लगती है। इसमें आपको पुरी साड़ी पर और पल्लू पर मोर पंख का डिज़ाइन मिलेगा। इस तरह की साड़ी हाथ से बनी होती है और पहनने में बहुत खूबसूरत ( Beautiful ) लगती है। आप इन्हें आज़मा सकते हैं. जन्माष्टमी पर आपको बाजार में इस तरह की साड़ी के कई विकल्प मिल जाएंगे। इन्हें आप 250 से 500 के बीच खरीद सकते हैं.

Morpankhi Designer Satin Silk Saree | Best satin silk saree at best price

Peacock Saree For Janmashtami : मोर हैवी वर्क साड़ी डिज़ाइन

बाजार में आपको साड़ियों के अलग-अलग डिजाइन मिल जाएंगे। जिन्हें आप इस जन्माष्ठमी पर पहन सकती हैं। इसमें आपको झुंड में मोर का डिज़ाइन मिलेगा। इससे पूरी साड़ी सिंपल ( Simple ) हो जाएगी। इसमें आप हरे रंग के अलावा अन्य रंग खरीदकर इसे स्टाइल कर सकते हैं। इस तरह की साड़ी में आपको कैजुअल वर्क भी मिलेगा। इसके अलावा आप हैवी वर्क वाली साड़ियां भी खरीद सकती हैं।

Mintorsi Morpankh All Time Hits Designer Silk Saree Collection :textileexport

Peacock Saree For Janmashtami : मोर वर्क कॉटन साड़ी  

अगर आप सूती साड़ी पहनना पसंद (like ) करती हैं तो आपको इस साड़ी पर मोर का काम भी मिलेगा। इन साड़ियों में यह डिजाइन आपको सिर्फ पला पर ही मिलेगा।

Blue Casual Wear Morpankhi Printed Saree

Peacock Saree For Janmashtami : प्लेन या फ्लोरल साड़ी

Peacock Saree For Janmashtami : पूरी साड़ी या तो प्लेन होगी या उसमें फ्लोरल या बॉक्स पैटर्न होगा। इस तरह की साड़ियां भी आजकल काफी ट्रेंड ( Trend ) में हैं और इन्हें जन्माष्टमी पर भी पहना जा सकता है। इनकी खासियत यह है कि ये बेहद आरामदायक होते हैं। यह साड़ी आपको बाजार में 1000 से 1500 रुपए के बीच मिल जाएगी।

अगर आप भी जन्माष्टमी पर अलग तरह से तैयार होना पसंद करती हैं तो साड़ी के ये डिजाइन ( Design ) आपके लिए परफेक्ट हैं। इनका स्टाइल और खूबसूरत लुक.

Also Read –  Bridal Mehndi Design : मेहंदी की ये खूबसूरत डिज़ाइन ब्राइडल के हाथो पर खूब जचेगी

Also Read – MP में 30 हजार रुपए वेतन पाने वाली महिला संब इंजीनियर निकली करोड़ों बेनामी संपत्ति मालिक

हुड़दंग न्यूज

हुड़दंग न्यूज (दबंग शहर की दबंग खबरें)संवाददाता की आवश्यकता है-संपर्क कीजिये-  hurdangnews@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button