Pearl earring designs : गोल चेहरे पर परफेक्ट रहेंगे ये पर्ल इयररिंग्स

Pearl earring designs : खास मौके पर महिलाएं सजने-संवरने में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं। चाहे कपड़े हों, एक्सेसरीज हों या फिर मेकअप (makeup) और हेयर स्टाइल, महिलाएं इस खास दिन पर खूबसूरत दिखने के लिए हर संभव प्रयास करती हैं।

Pearl earring designs : हालांकि, स्टाइलिश दिखने के लिए जरूरी है कि इस खास मौके पर आप जो भी सूट या साड़ी पहनें, उसमें एसेसरीज का चयन सोच-समझकर करें। पर्ल इयररिंग्स एथनिक वियर (ethnic wear) के साथ अच्छे लगते हैं और आपके लुक को और भी खास बना सकते हैं।
Pearl earring designs : मोती जड़ित बालियां
बाजार में आपको ऐसे ही इयररिंग्स 100-200 रुपये में आसानी से मिल जाएंगे। इस तरह के ईयररिंग्स आपके करवा चौथ लुक को कंप्लीट करने के लिए परफेक्ट हैं।
खासतौर पर अगर आपको ज्यादा हैवी या लॉकेट ईयररिंग्स(earrings) पहनना पसंद नहीं है तो ये आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हैं। इस तरह के ईयररिंग्स के साथ आप अपने बालों को खुला छोड़ सकती हैं या हाई पोनी भी बना सकती हैं।
Pearl earring designs : मोती झुमकी बालियां
अगर आप हैवी साड़ी पहन रही हैं तो उसके साथ ये गुंबद आकार की मोती वाली झुमकी आपको परफेक्ट लुक देगी। ये ईयररिंग्स आपको बाजार में 200-300 रुपए में मिल जाएंगे। आप साड़ी के साथ मैच या कंट्रास्ट के लिए मीडियम स्टोन कलर चुन सकती हैं।
ये ईयररिंग्स गोल चेहरों पर बहुत अच्छे लगेंगे। आप इसे गले में सिंपल चेन के साथ या सिर्फ मंगलसूत्र के साथ भी पहन सकती हैं। इसे हैवी वर्क वाली साड़ी के साथ पहनें और लुक (look) को कंप्लीट करने के लिए बालों में मेसी बन बनाएं और गाजर लगाएं।
Pearl earring designs : मोती चांदबाली बालियां
एथनिक वियर के साथ चांदबालियां बहुत अच्छी लगती हैं, लेकिन ये कुंदन और मोती के काम वाली चांदबालियां आपके लुक में चार चांद लगा सकती हैं। मार्केट में आपको ऐसे ही ईयररिंग्स 300-400 रुपए में मिल जाएंगे। ये गोल चेहरों पर बहुत अच्छे लगेंगे.
अगर आप अपने लुक को और भी खास बनाना चाहती हैं तो कुंदन वर्क वाला चोकर पहन सकती हैं। इसके साथ बालों में लाल गुलाब बेहद खूबसूरत लगेंगे।