Pearl Jewellery Collection : स्टाइलिश दिखने के लिए रक्षाबंधन में पहने ये पर्ल ज्वेलरी डिजाइन

Pearl Jewellery Collection : हम अपने रूप को आकर्षक बनाने के लिए क्या कुछ नहीं करते। हम लगभग हर चीज़ को नवीनतम फैशन में स्टाइल करना पसंद करते हैं। जबकि आजकल हम सदाबहार और टिकाऊ फैशन स्टाइलिंग पसंद करते हैं। एवरग्रीन की बात करें तो एसेसरीज ( Accessories ) में पर्ल डिजाइन काफी पॉपुलर है
और इसे आप लगभग हर तरह के आउटफिट के साथ स्टाइल कर सकती हैं।मोती डिजाइन ज्वेलरी स्टाइल करने की बात करें तो इन दिनों एक्ट्रेस अपने सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह के आउटफिट के साथ स्टाइलिश ( Stylish ) मोती ज्वेलरी स्टाइल कर रही हैं। तो आइए एक नजर डालते हैं एक्ट्रेस के कुछ स्टाइलिश पर्ल लुक्स पर और जानें इन लुक्स को स्टाइल करने के कुछ आसान टिप्स।
Pearl Jewellery Collection : स्टेटमेंट मल्टी-लेयर नेक पीस
इस पर्ल डिज़ाइन चेन को आप इंडो-वेस्टर्न या वेस्टर्न आउटफिट ( Outfit ) के साथ भी आसानी से स्टाइल कर सकती हैं। ऐसी चेन आपको बाजार में लगभग 100 से 200 रुपये में आसानी से मिल जाएगी। वहीं आप चाहें तो इस तरह की चेन के साथ मैचिंग ईयररिंग्स भी कैरी कर सकती हैं।
Pearl Jewellery Collection : पर्ल वर्क की ईयररिंग्स
पर्ल, के सोशल मीडिया पर आप तरह-तरह के ईयररिंग्स देख सकते हैं। आपको बता दें कि आप हर रोज के लिए सिर्फ सिंगल या डबल पर्ल डिजाइन वाले ईयररिंग्स को स्टाइल कर सकती हैं। ऐसे डिजाइन ( Design ) आपको लगभग 50 से 100 रुपए में आसानी से मिल जाएंगे।
साथ ही अगर आप किसी पार्टी या फंक्शन ( function ) में जा रहे हैं तो आपको इतने हैवी डिजाइन में भी पर्ल वर्क डिजाइन जरूर देखने को मिलेगा। इस तरह के मैचिंग ईयररिंग्स आपको करीब 150 से 250 रुपए में आसानी से मिल जाएंगे।
Pearl Jewellery Collection : पर्ल चोकर नेकपीस
Pearl Jewellery Collection : अगर आपको डीप नेक लाइन पहनना पसंद है तो इस तरह का स्टेटमेंट मल्टी-लेयर नेक पीस आपके लुक में चार चांद लगाने में मदद करेगा। वहीं इस लुक के साथ आप मोतियों के डिजाइन वाले मैचिंग ईयररिंग्स ही स्टाइल ( Style ) कर सकती हैं। इस तरह के लुक में आपको हरे स्टोन के अलावा मैरून, ब्लैक या व्हाइट स्टोन जैसे कई कलर डिजाइन आसानी से मिल जाएंगे। इस तरह का भूसा आपको लगभग 200 से 300 रुपये में आसानी से मिल सकता है.
