Plain white saree : ये सिम्प्ल व्हाइट साड़ी की डिज़ाइन को ट्राई करे, दिखेंगी बेहद खूबसूरत

Plain white saree : हम सभी को साड़ी पहनना बहुत पसंद होता है। बता दें कि यह सदाबहार ट्रेंड में है। वहीं, ऑनलाइन और ऑफलाइन मार्केट में आपको साड़ियों के कई डिजाइन (Design)और पैटर्न मिल जाएंगे। आजकल प्लेन साड़ी (plain saree)को कई तरह से स्टाइल किया जा रहा है और खासतौर पर ऑफ व्हाइट कलर सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है।
Plain white saree : एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु इन दिनों सफेद साड़ी में नजर आ रही हैं और फैंस भी उनके इस लुक को काफी पसंद कर रहे हैं. बीच-बीच में हम आपको एक्ट्रेस समांथा के कुछ कूल लेकिन स्टाइलिश लुक्स(stylish looks) दिखाने जा रहे हैं, जिन्हें आप किसी भी छोटे फंक्शन के लिए ट्राई कर सकती हैं। साथ ही इसे स्टाइल करने के कुछ टिप्स भी बताएं।
Plain white saree : साड़ी लुक 1
यह खूबसूरत सेल्फ डिजाइन साड़ी डिजाइनर (saree designer)ब्रांड टिल्फी बनार द्वारा डिजाइन की गई है। हम आपको बताते हैं कि इस तरह की मैचिंग बॉर्डर वर्क साड़ी आपको 800 रुपये से लेकर 1500 रुपये के आसपास बाजार में आसानी से मिल जाएगी।
इस तरह की साड़ी से आप अपने बालों पर स्लीक बन हेयरस्टाइल(hairstyle) बना सकती हैं और इसे लाल गुलाब के फूलों से सजाकर अपने लुक को आकर्षक बना सकती हैं।
Plain white saree : साड़ी लुक 2
फ्लोरल बॉर्डर(floral border) वर्क वाली कढ़ाई वाली साड़ी बहुत क्लासी लगती है। बता दें कि इस साड़ी को डिजाइनर ब्रांड देवनागरी ने डिजाइन किया है। वहीं इस तरह की साड़ी आपको बाजार में करीब 600 रुपये से 1200 रुपये में आसानी से मिल जाती है।
इस लुक के साथ आप सिल्वर ज्वैलरी(silver jewelery) को स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही आप चाहें तो लुक को अट्रैक्टिव बनाने के लिए माइक्रो बैग को स्टाइल कर सकती हैं।
Plain white saree : साड़ी लुक 3
Organza साड़ी बहुत क्लासी लगती है। बता दें कि इस साड़ी को डिजाइनर ब्रांड आइकिया (brand ikea)ने डिजाइन किया है। वहीं इस तरह की साड़ी आपको बाजार में करीब 1000 से 1500 रुपये में आसानी से मिल जाती है।

Also Read – Cement – मकान बनाने खुशखबरी, घट गए सरिया, सीमेंट सहित इन चीजों के दाम
Also Read – Maruti Alto फिर अपने नए अंदाज में,फीचर्स के साथ लुक भी है बहुत जबरदस्त,देखिए
Also Read – Taarak Mehta – नहीं रही दया बैन
Also Read – पांच साल में भी 63 करोड़ के निर्माण कार्य ठण्डे बस्ते में
Important : अपने आसपास की खबरों को तुरंत पढ़ने के लिए एवं ज्यादा अपडेट रहने के लिए आप यहाँ Click करके हमारे App को अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर सकते हैं।