Plus size blouse design : इन ट्रेंडी नेक प्लस साइज ब्लाउज डिजाइन को अपने वॉर्डरोब में शामिल करें

Plus size blouse design : महिलाएं अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर काफी सचेत रहती हैं, खासकर प्लस साइज महिलाएं। क्यूंकि उन्हें लगता है कि वो हर ड्रेस में खूबसूरत (Beautiful ) नहीं लगती इसलिए महिलाएं अपनी ड्रेस के चुनाव, उसके रंग, उसके प्रिंट आदि पर काफी ध्यान देती हैं।
हालांकि, ज्यादातर महिलाएं सूट पहनना पसंद करती हैं क्योंकि सूट में न केवल महिलाएं स्टाइलिश दिखती हैं, बल्कि ड्रेस की तुलना में सूट आरामदायक भी होता है।
लेकिन अगर आपको साड़ी पहनने का शौक (Hobby ) है और आप उसमें क्लासी दिखना चाहती हैं तो आप इसके साथ डिजाइनर ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं। क्योंकि ब्लाउज आपके लुक में चार चांद लगाने का काम करते हैं, आप इन्हें साड़ियों के अलावा लहंगे, लॉन्ग स्कर्ट आदि के साथ भी पहन सकती हैं।
इसलिए बेहतर होगा कि साड़ियों के साथ-साथ ब्लाउज के डिजाइन ( Design ) पर भी ज्यादा ध्यान दें और लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइन ट्राई करें। नेक डिजाइन वाले ब्लाउज को आप अपने आउटफिट में शामिल कर सकती हैं।
Plus size blouse design : फ्रिल कॉलर ब्लाउज
फुल स्लीव फ्रिल कॉलर ब्लाउज़ को आप साड़ी या लहंगे के साथ स्टाइल कर सकती हैं। क्योंकि इन दिनों चिकनकारी साड़ी के साथ फ्रिल कॉलर ब्लाउज का काफी चलन देखने को मिल रहा है। लेकिन फ्रिल कॉलर ब्लाउज़ ( Blouse ) कुछ ट्रेंडी लुक दे सकती हैं जैसे आप हाफ या फुल स्लीव ब्लाउज़ डिज़ाइन कर सकती हैं।
Plus size blouse design : सिंपल राउंड नेक डिजाइन
अगर आप थोड़ी स्टाइलिश टाइप की हैं और साड़ी में ट्रेंडी लुक पाना चाहती हैं तो सिंपल राउंड नेक ब्लाउज का चुनाव कर सकती हैं। ब्लाउज के फैब्रिक (fabric ) का चुनाव आप अपनी साड़ी के हिसाब से कर सकती हैं। हालांकि राउंड नेक में आपको कई तरह के डिजाइन आसानी से मिल जाएंगे जैसे आप ब्लाउज के पीछे डोरी लगा सकती हैं या डीप नेक डिजाइन। लेकिन ब्लाउज की लंबाई आप अपनी पसंद के अनुसार रख सकती हैं।
Plus size blouse design : डिजाइनर गले का ब्लाउज
अगर आपकी साड़ी थोड़ी प्लेन है तो आपके लिए डिजाइनर नेक ब्लाउज बेस्ट ऑप्शन ( Option ) है। क्योंकि कई बार प्लेन ब्लाउज से साड़ी की शोभा नहीं बढ़ती और आपका लुक भी डल दिखने लगता है। लेकिन नेक डिजाइनर ब्लाउज आपके लुक में चार चांद लगा सकता है। आपको कई तरह के ट्रेंडी नेक डिजाइन मिल जाएंगे, आप अपनी पसंद के हिसाब से ब्लाउज डिजाइन करवा सकती हैं।
Plus size blouse design : सिंपल ओपन नेक चेन ब्लाउज
Plus size blouse design : ओपन चेन ब्लाउज़ इन दिनों चलन में हैं, अगर आपको डिज़ाइनर (Designer ) लहंगा पहनने का शौक है तो आप प्लेन नेक ओपन चेन ब्लाउज़ पहन सकती हैं। यह ब्लाउज न सिर्फ आपके लुक को डिफरेंट लुक देगा बल्कि आपको स्टाइलिश लुक भी देगा। लेकिन इन ब्लाउज़ को थोड़ा कड़क फैब्रिक पसंद होता है।
