---Advertisement---

PM Modi वोट मांगने पहुंचे मंडी, देखें विडियो

Avatar
By
On:

Election 2024 : लोकसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियों के नेता जोर-शोर से प्रचार कर रहे हैं। इस बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हर दिन चुनावी रैलियों के लिए शुक्रवार को मंडी पहुंचे। जहां उन्होंने कहा दूर-दराज से छोटा काशी आए परिवार के सभी सदस्यों को काशी के सांसद की ओर से नमस्कार। मैं यहां काफी समय से हूं. उस समय वह दूसरे नेताओं के लिए सभाएं आयोजित करते थे। जिस तरह से आपने माहौल बनाया, आज जो भीड़ उमड़ी। मैं जानता हूं कि मंडी लोकसभा रैली अपने आप में पहाड़ चढ़ने जैसी है। मंडी लोकसभा क्षेत्र में ब्यास और सतलुज का विलय हो गया है। यहां के कई इलाके दुर्गम हैं। फिर भी आप इतने भव्य उत्सव में शामिल होने के लिए दूर-दूर से आए हैं। हर तरफ एक ही गूंज, फिर एक बार मोदी सरकार।

एक वोट ने 500 साल के इंतजार को किया ख़त्म

पालमपुर यहां से ज्यादा दूर नहीं है। आज मैं आपको याद दिलाना चाहता हूं कि पालमपुर भाजपा की कार्यसमिति थी। यहां लिए गए निर्णयों से एक इतिहास बन गया है।’ बीजेपी ने इस सत्र में अयोध्या में राम मंदिर बनाने का फैसला किया है। हिमाचल की इस देवभूमि में संकल्प लिये जाते हैं। हिमाचल का ऐतिहासिक फैसला सही साबित हुआ है। ये 500 साल की प्रतीक्षा, ये निरंतर संघर्ष चलता रहा, कितनी पीढ़ियां इंतजार में जिंदगी गुजार गईं, लाखों लोगों ने शहादत दी। अब 500 साल का इंतजार आपके एक वोट ने इंतज़ार ख़त्म कर दिया। ये आपके वोट की ताकत है, जिसने 500 साल का इंतजार खत्म किया है।

For Feedback - feedback@hurdangnews.in
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment