पुलिस टीआइ ने नशे में दो युवकों को मारी टक्कर

खरगोन। रविवार की रात जिले के विकांगांव थाना क्षेत्र में पंधाना टीआई ने लापरवाही ही हद पार कर दी व लापरवाही से वाहन चलाते हुए दो युवकों को टक्कर मार दी।
इस मामले में पता चला है कि पंधाना टीआई शराब के नशे में गाड़ी चला रहा था घायल युवक के पिता उत्तम राव देशमुख ने बताया कि रात 10.15 बजे मेरे दोनों बेटे जयदीप उत्तम देशमुख और राहुल अरुण देशमुख दूध लेकर घर लौट रहे थे, तभी खरगोन की ओर जा रही थाना प्रभारी अंतिम पवार की कार सामने से तेज रफ्तार में आ गई और टक्कर मार दी, पंधाना थाना प्रभारी पावर खुद गाड़ी चला रहे थे।
धक्का मारने मारने के बाद वे तेजी से कार भागने लगे। इस दौरान रास्ते में कई लोग हादसों से बाल बाल बचे। हुए ग्राम सांईखेड़ी स्थिति मजार के पास कार को रुकवाया गया। जिसके बाद किशोर मराठे जो कि महाराट्र से शादी में आए हुए थे। वे गाड़ी को चलकर थाने लेकर आये। जिसके बाद थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी। मेडिकल के बाद दोनों फरियादी का मेडिकल व इलाज कराया गया।
जिसके बाद रात सवा 12 बजे शराब पीकर कार चला रहे पंधाना थाना प्रभारी की एमएलसी करवाई गई।जिसमें एल्कोहल होना पाया गया, फिलहाल पुलिस थाने में देर रात भीकनगांव थाने में खूब हंगामा हुआ। अंतिम पवार के मेडिकल को लेकर लोग दबाव बनाने लगे। कार में शराब की बोतलें भी मिली। एसडीओपी विजय प्रताप ने थाने पहुंचकर स्थिति को संभाला। लोगों को सलाह भी दी।
टीआई ने कहा- मैंने शराब नहीं पी।