20 साल से चल रहे सेक्स रैकेट को ग्राहक बन कर पुलिसकर्मी ने पकड़ा

भिण्ड शहर के विनोद नगर में चल रहे सैक्स रैकेट का सोमवार को पुलिस ने खुलाया किया। पुलिस जवान ने ग्राहक बनकर सैक्स रैकेट चलाने वाली महिला से 6 हजार रुपये में सौदा िकया था। आरोपित महिला दिल्ली, ग्वालियर सहित अन्य जगहों से फोन करके लड़कियों को कार से बुलवाती थी। पुलिस ने इस मामले तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है।पुलिस को सूचना मिली कि शहर के विनोद नगर में सैक्स रैकेट चल रहा है। पुलिस ने रैकेट पकड़वाने के लिए पहले योजना तैयार की। एक जवान को ग्राहक बनाकर भेजा। सैक्स रैकेट चलाने वाली महिला जाल में फंस गई। जवान ने महिला से 6 हजार रुपये में एक रात के लिए लड़की उपलब्ध कराए जाने की बात कही। जैसे ही, जवान ने सीनियर को संकेत दिया। वैसे ही, पुलिस आ गई। यह कार्रवाई महिला डीएसपी पूनम थापा के द्वारा सोमवार शाम की बताई जा रही है। बता दें कि जवान ने बतौर एडवांस तीन हजार रुपये जमा कर दिए थे। इसके बाद उन्हें लड़कियों के आने का समय भी दे दिया गया।जवान शाम 4.30 बजे विनोद नगर में उस महिला के अड्डे पर पहुंचे। जहां दो लड़कियां मौजूद थीं, इनमें से एक लड़की भिंड और दूसरी दिल्ली से बुलाई गई थी। इशारा मिलते ही महिला डीएसपी पूनम थापा ने फोर्स के साथ वहां दबिश दी। दोनों लड़कियों व सेक्स रैकेट संचालित करने वाली महिला को दबोच लिया गया।
The police uncovered the ongoing Sachs racket in Vinod Nagar of Bhind city on Monday. As a customer, the policeman had made a deal with a woman running a Sachs racket for Rs 6 thousand. The accused woman used to call girls from Delhi and other places, including Gwalior, by car. Police arrested three accused in this case.