देश
कर्नाटक में सियासी उठापठक, बीएस येदियुरप्पा ने कर्नाटक सीएम पद से दिया इस्तीफा

नई दिल्ली। कर्नाटक के सीएम पद से बीएस येदियुरप्पा के इस्तीफे के बाद अब बीजेपी कैबिनेट में ही बड़ा फेरबदल करने की तैयारी में है। सूत्रों का कहना है कि पार्टी की सेंट्रल लीडरशिप कर्नाटक में येदियुरप्पा के साथ ही कई सीनियर मंत्रियों को भी हटाना चाहती है। इसके जरिए पार्टी की यह रणनीति है कि येदियुरप्पा के साथ ही उन मंत्रियों को हटा दिया जाए, जो विवादों में घिरे रहे हैं या फिर जनाधार कमजोर है।
इसी के साथ नए सीएम के दावेदारों की चर्चा होने लगी है। कर्नाटक के गृह मंत्री बसवराज बोम्मई और खनन मंत्री एमआर निरानी सबसे बड़े दावेदार हैं। वहीं संगठन महामंत्री बीएल संतोष, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी, महासचिव सीटी रवि, पूर्व सीएम जगदीश शेट्टार समेत कई नेता रेस में बताए जा रहे हैं।