9वीं 11वीं के बाद अब 5वीं 8वीं की परीक्षाएं भी बोर्ड पैटर्न पर कराने की तैयारी

भोपाल। 9वीं 11वीं की परीक्षाएं बोर्ड पैटर्न पर कराने के बाद अब स्कूल शिक्षा विभाग 5वीं और 8वीं की परीक्षाएं भी बोर्ड पैटर्न पर आयोजित कराने की तैयारी कर रहा है।
लंबे समय के बाद इन कक्षाओं की परीक्षा बोर्ड पैटर्न पर हो सकती है। विभागीय सूत्रों की माने तो इसको लेकर राज्य शिक्षा केंद्र ने तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं। हालांकि विभाग की ओर इस संबंध में फिलहाल कोई लिखित आदेश जारी नहीं किए गए हैं। दरअसल, कोरोना संक्रमण को देखते हुए 2 साल से स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 1 से कक्षा आठवीं तक की परीक्षा रद्द की जा रही है।
2019-20 की बोर्ड की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था। वही 2020-21 सत्र में भी कक्षा पांचवी से आठवीं तक की परीक्षा को कोरोना महामारी के कारण रद्द कर दिया गया था। अब राज्य शिक्षा केंद्र ने पांचवी और आठवीं की परीक्षा बोर्ड पैटर्न पर करवाने की तैयारी कर ली है। यह परीक्षा मार्च 2022 में आयोजित की जा सकती है। इन कक्षाओं के पेपर राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा तैयारी कराए जाएंगे, वहीं कॉपियों की जांच भी अन्य स्कूलों के शिक्षकों से करवाई जाएंगी। वहीं आठवीं के छात्रों को अर्धवार्षिक और वार्षिक परीक्षा देना अनिवार्य होगा।
इसलिए भी तैयारी :
शिक्षा का अधिकार अधिनियम लागू होने के बाद से ही पांचवी और आठवीं की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया था। वहीं इस अधिनियम में किसी भी विद्यार्थी को कक्षा आठवीं तक फेल नहीं करने की बात कही गई थी। हालांकि 2017 में इस अधिनियम में संशोधन किया गया था। जिसके बाद संशोधन कर पांचवी और आठवीं की परीक्षा बोर्ड पैटर्न पर करवाने की तैयारी है।