Punjabi Salwar Suits : पंजाबी सलवार सूट में आप लगेंगी बेहद लाजवाब,देखे एथनिक लुक्स

Punjabi Salwar Suits : बाजार में चाहे कितनी ही फैंसी और डिजाइनर ड्रेस आ जाएं, सलवार सूट महिलाओं (ladies) की पहली पसंद होता है। हर महिला डिजाइनर (woman designer) और खूबसूरत सलवार सूट डिजाइन (design) की तलाश में रहती है।
Punjabi Salwar Suits : अगर आप भी इस फेस्टिव सीजन या आने वाले वेडिंग सीजन के लिए एक अच्छे और हैवी डिजाइनर सलवार सूट की तलाश में हैं तो आप भी पंजाबी सलवार सूट (salwar suit) डिजाइन जरूर देखें।
आज हम आपको पंजाबी सलवार सूट डिजाइन (Punjabi Salwar Suits) की कुछ झलक दिखाएंगे, जिससे आप भी अपने लिए कुछ ऐसे ही सलवार सूट बनवा सकती हैं।
Punjabi Salwar Suits : फुलकारी सलवार सूट डिजाइन
फुलकारी पंजाब की पारंपरिक कढ़ाई है, जिसे आप लोक कला भी कह सकते हैं। आपको पूरे पंजाब में कई फुलकारी सलवार सूट डिजाइन मिल जाएंगे।
ये सलवार सूट दिखने में जितने भारी और पहनने में आरामदायक होते हैं। फुलकारी कढ़ाई में भी आपको काफी वैराइटी मिल जाएगी।
यह आपकी पसंद पर निर्भर करता है कि आप हल्के वजन का कढ़ाई वाला फुलकारी सलवार सूट पहनना चाहती हैं या भारी कढ़ाई पसंद करती हैं।
फुलकारी कढ़ाई वाले सलवार सूट में आपको मल्टी कलर थ्रेड एम्ब्रायडरी सूट (thread embroidery suit) और सिंगल कलर थ्रेड सूट भी मिल जाएंगे।
अगर आपके पास सादा दिखने वाला सलवार सूट है, तो आप फुलकारी दुपट्टा कैरी करके पंजाबी लुक पा सकती हैं।
Punjabi Salwar Suits : पंजाबी पटियाला सलवार सूट डिजाइन
पंजाब में आपको पटियाला स्टाइल का सलवार सूट पहने महिलाएं मिल जाएंगी, जो अब एक फैशन ट्रेंड बन चुका है।
आप किसी भी सलवार सूट पीस से पटियाल स्टाइल सलवार सूट बना सकती हैं। इस तरह के सलवार सूट में जहां सलवार फड़कती है वहीं कुर्ता छोटा और सीधा होता है।
अगर आप लंबी हैं तो यह स्टाइल आप पर खूब जचेगा। वहीं अगर आपकी हाइट कम है तो भी आप इस तरह का सलवार सूट कैरी कर सकती हैं
बस आपको इसके साथ हील्स कैरी करनी चाहिए। पटियाल सलवार आपको बाजार में 250 रुपये से 500 रुपये के बीच आसानी से मिल जाती है।
Punjabi Salwar Suits : भारी कशीदाकारी सलवार सूट डिजाइन
आपको बाजार में भारी कढ़ाई वाले कई सलवार सूट (salwar suit) मिल जाएंगे। ज्यादातर पंजाबी लुक वाले सलवार सूट में आपको पर्ल, सेक्विन और ग्लास वर्क मिल जाएगा,
जो आपके सूट को हैवी लुक देगा। आपको कॉटन, शिफॉन, रॉ सिल्क (, Chiffon, Raw Silk) आदि में आरामदायक भारी दिखने वाले पंजाबी सलवार सूट मिल जाएंगे।
आप चाहें तो सिलाई कर सकते हैं। आप किसी भी मौके पर भारी कढ़ाई वाले सूट पहन सकती हैं और खूबसूरत दिख सकती हैं।