Radhika Merchant Mehndi Function : नीता अंबानी की सबसे छोटी बहू राधिका से मर्चेंट मेहंदी फंक्शन की स्टाइल टिप्स ले सकती हैं

Radhika Merchant Mehndi Function : इस वक्त सोशल मीडिया पर नीता अंबानी और मुकेश अंबानी की छोटी बहू राधिका मर्चेंट का एथनिक लुक वायरल हो रहा है। ये तस्वीर उनके मेहंदी फंक्शन की है। इस तस्वीर में राधिका बेहद खूबसूरत (Beautiful ) लग रही हैं।
Radhika Merchant Mehndi Function : राधिका मर्चेंट का लहंगा
मेहंदी की रस्म के लिए राधिका ने गुलाबी रंग का लहंगा पहना है। राधिका के लहंगे में मल्टी थ्रेड वर्क है और इसे मैचिंग ( matching ) चोली के साथ पेयर किया गया है। इतना ही नहीं, राधिका के दुपट्टे में मैचिंग कढ़ाई वाला बॉर्डर भी है, जो लहंगे के लुक को परफेक्ट बना रहा है।
आप भी अपने लिए इस तरह का लहंगा डिजाइन ( Design ) करवा सकती हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि कढ़ाई के कारण लहंगा बहुत भारी लगता है लेकिन वास्तव में यह वजन में हल्का होता है। इसे ले जाना आसान है। ऐसे कई लहंगे आपको बाजार में मिल जाएंगे और आप इन्हें किसी भी डिजाइनर से बनवा सकते हैं।
Radhika Merchant Mehndi Function : राधिका मर्चेंट आभूषण
राधिका मर्चेंट ने गले में चोकर का नेकलेस 9 necklace ) कैरी किया हुआ है और क्लोव नेक पीस पहन रखा है, जो एंटीक लगता है। इस तरह के लहंगे के साथ आप हैवी और डिजाइनर चोकर सेट भी कैरी कर सकती हैं।
मल्टीकलर थ्रेड वर्क लहंगे के साथ आप ग्रीन एमरल्ड (Emerald ) सेट भी कैरी कर सकती हैं और एंटीक ज्वेलरी पहन सकती हैं।
Radhika Merchant Mehndi Function : राधिका मर्चेंट की हेयर स्टाइल
राधिका ने इस एथनिक लुक में एलिगेंस ऐड करने के लिए लूज चोटी बनाई है और इसे फ्रंट शोल्डर पर रखा है। इसके साथ ही वह हेयर एक्सेसरीज (accessories ) भी कैरी करती हैं, जो उनके लुक को और बढ़ा देता है।
Radhika Merchant Mehndi Function : हालांकि, अगर आप चोटी या फिशटेल (Fishtail ) जैसा हेयर स्टाइल नहीं रखना चाहती हैं, तो आपको लो बन बनाना चाहिए। इससे आप गाजर को लगाकर बालों को बेहतर लुक दे सकते हैं।
इसके अलावा राधिका ने आंखों को बोल्ड लुक ( bold look ) दिया और मेकअप को सटल रखा. अगर आप गर्ली लुक चाहती हैं तो इस तरह का मेकअप आप किसी भी शादी के मौके पर कैरी कर सकती हैं।
