Railway News -रेलकर्मियों को लेकर सामने आई बड़ी खबर, मिलने जा रही ये बड़ी सुविधा

Railway News – रेलवे में नाइट शिफ्ट में ड्यूटी कर रहे सभी कर्मचारियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। हाल ही में, भारतीय रेलवे ने एक बार फिर रात के कर्मचारियों को रात्रि भत्ता प्रदान करने का निर्णय लिया है। वित्त मंत्रालय, कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) की मंजूरी के बाद अब रेल मंत्रालय ने भी कर्मचारियों को रात्रि भत्ता देने के फैसले को मंजूरी दे दी है.
इस रात्रि भत्ता के लागू होने के बाद एनसीआर के प्रयागराज, झांसी और आगरा संभाग में कार्यरत करीब 15 हजार कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा. टिकट संग्राहक एवं अन्य चेकिंग स्टाफ, लोको पायलट, गार्ड, रनिंग स्टाफ, कंट्रोलर, कनिष्ठ अभियंता आदि पदों पर कार्यरत रेल कर्मचारियों को इस भत्ते का लाभ मुख्य रूप से रात्रि पाली में ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को मिलेगा.
उल्लेखनीय है कि कोरोनावायरस महामारी के कारण Railway News रेलवे ने सितंबर 2020 में रेल मंत्रालय द्वारा 43 हजार 600 से अधिक वेतन पाने वाले सभी रेल कर्मचारियों के रात्रि भत्ते पर प्रतिबंध लगा दिया था। Railway News पहले यह भी कहा गया था कि जिन लोगों को पहले रात्रि ड्यूटी भत्ता दिया जा चुका है, उनसे 1 जुलाई 2017 से रात्रि ड्यूटी भत्ता लिया जाएगा। Railway News इस बड़े फैसले का कर्मचारी संगठनों ने कड़ा विरोध किया है।

Also Read – Cement – मकान बनाने खुशखबरी, घट गए सरिया, सीमेंट सहित इन चीजों के दाम
Also Read – Maruti Alto फिर अपने नए अंदाज में,फीचर्स के साथ लुक भी है बहुत जबरदस्त,देखिए
Also Read – Taarak Mehta – नहीं रही दया बैन
Also Read – पांच साल में भी 63 करोड़ के निर्माण कार्य ठण्डे बस्ते में
Important : अपने आसपास की खबरों को तुरंत पढ़ने के लिए एवं ज्यादा अपडेट रहने के लिए आप यहाँ Click करके हमारे App को अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर सकते हैं।
Important : हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए यहाँ Click here करें।