राजधानी शर्मसार : कोविड पीडि़ता से दुष्कर्म मामले ने पकड़ा तूल

राजधानी के बीएमएचआरसी अस्पताल में कोविड पीडि़ता के साथ वार्ड वॉय द्वारा दुष्कर्म करने का मामला तूल पकड़ गया है। गुरुवार को इस मामले की धमक गैसपीडि़त संगठनों के दतरों से लेकर राजनीति के गलियारों तक में सुनाई दी। संगठनों ने इस मामले को शर्मनाक बताते हुए दोषियों के ािलाफ तुरंत कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई है, वहीं घटना सामने आने के बाद कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ाी मैदान में आ गए हैं। गैस पीडि़त संगठनों ने इस शर्मनाक घटना के सबंध में चि_ी लिख कर एवं सबूत भी दिए हंै एवं मांग की है कि इस घटना की जांच हो। इस मामले को हाईकोर्ट के भी संज्ञान में लाया जाएगा। इसके अलावा चि_ी में बीएमएचआरसी कोविड वार्ड की खामियों के बारे में लिखा है।
अभी तक बीएमएचआरसी प्रबंधन ने सिर्फ इस घटना को दबाने का काम किया है और कोविड वार्ड के जो हालत है उससे तो यह साफ़ है कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाए गए है। के इस संस्थान की ऐसी हालत इसलिए है योंकि डॉ. बलराम भार्गव ने हर बार गैस पीडि़त संगठनों द्वारा बिगड़ती हालत पर लिखी गई अनगिनत चि_ियों को दरकिनार किया है। जिसका नतीजा इस शर्मनाक घटना के तौर पर सामने आया है। कुल मिलाकर गैसपीडि़त संगठनों ने मामले को लेकर मोर्चा ाोल दिया है।